Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाज'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई': UP में एनकाउंटर से डरे...

‘योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई’: UP में एनकाउंटर से डरे अपराधी ने तख्ती लेकर किया सरेंडर, 2 सप्ताह में 50+ का आत्मसमर्पण

कुछ समय पहले यूपी के ही हरदोई में तो अस्पताल में लाया गया एक अपराधी पुलिस के साथ जाने से ही इनकार करते हुए हंगामा कर दिया। उसने कहा कि पुलिस पैर में गोली मार देती है। उसने कहा कि पुलिस लिखकर दे कि वह गोली नहीं मारेगी, तभी वह उसके साथ जाएगा।

उत्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार में अपराधियों में ऐसा खौफ है, जो पूरे देश में कहीं भी और और कहीं भी नहीं देखा गया। यूपी में सरकार की कड़ाई से डरकर अपराधी खुद ही थाने जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा बुधवार (15 मार्च 2023) को देखने को मिला।

अपने अपराध के लिए माफी माँगते हुए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में एक बदमाश अंकुर उर्फ राजा अपने हाथों में तख्ती लेकर पहुँच गया। आरोपित की तख्ती पर लिखा था, ‘योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई’। थाने में पहुँचकर बदमाश ने प्रभारी निरीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उसके परिजन भी थे।

अंकुर उर्फ राजा ने भविष्य में अब कोई अपराध ना करने की शपथ भी ली। इस दौरान उसने पुलिस को आश्वासन दिया कि इलाके में होने वाले अपराधों में वह उनका सहयोग करेगा। अंकुर जिले का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर लूट-पाट के मामले दर्ज हैं। अंकुर को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

इसके पहले इस अपराधी के दो साथियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। मंगलवार (14 मार्च 2023) की रात हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार के साथ-साथ उनके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की थी। इस दौरान यह आरोपित फरार हो गया था। अगले दिन उसने थाने में खुद सरेंडर कर दिया।

अंकुर उर्फ राजा शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गाँव का रहने वाला है। अंकुर अपने अपने दो साथियों- बागपत के छपरौली थाना निवासी अजय और मेरठ के दरौला निवासी वंश छोकर के साथ मिलकर मंसूरपुर थाना क्षेत्र और रतनपुरी थाना क्षेत्र में बाइक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि एनकाउंटर और बुलडोजर के डर से कई बड़े अपराधी खुद ही सरेंडर कर चुके हैं। दो सप्ताह में 50 से अधिक अपराधियों ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि 15 दिनों में 50 से अधिक अपराधियों ने ना सिर्फ सरेंडर किया, बल्कि फिर अपराध में शामिल ना होने की कसम भी खाई।

आजतक के अनुसार, यूपी के सहारनपुर जिले के एक थाने में 24 अपराधी लाइन में लग गए थे और क्राइम से दूर रहने का संकल्प लिया था। इसी तरह देवबंद में 4 शराब तस्करों ने सरेंडर कर दिया। शामिल में भी ऐसा हुआ। प्रतापगढ़ में रेलवे स्टेशन पर एक महिला का रेप करने वाले अपराधी ने भी एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया था।

हरदोई में तो अस्पताल में लाया गया एक अपराधी पुलिस के साथ जाने से ही इनकार करते हुए हंगामा कर दिया। उसने कहा कि पुलिस पैर में गोली मार देती है। उसने कहा कि पुलिस लिखकर दे कि वह गोली नहीं मारेगी, तभी वह उसके साथ जाएगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -