Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजपति का चलाता था गाड़ी और पत्नी से निकाह के ख्वाब देखता था समीर...

पति का चलाता था गाड़ी और पत्नी से निकाह के ख्वाब देखता था समीर खान, नहीं मानी तो कॉन्ग्रेस की पूर्व पार्षद लक्ष्मी पुरोहित का रेत दिया गला

समीर खान 6 साल पहले लक्ष्मी के पति की कार चलाता था, लेकिन कुछ समय बाद ही लक्ष्मी को लेकर उसकी नीयत खराब हो गई। इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। हालाँकि वो पति को धमकी देता था कि वो लक्ष्मी को किडनैप करके ले जाएगा और उससे शादी करेगा।

राजस्थान के बीकानेर में लक्ष्मी पुरोहित नाम की एक महिला का उसके ड्राइवर समीर खान ने गला काटकर हत्या कर दी है। हत्यारा समीर खान कॉन्ग्रेस की पूर्व पार्षद इस महिला का ड्राइवर था। लक्ष्मी का सोमवार (25 दिसंबर 2023) को गला काटने के बाद खुद की जान लेने की भी कोशिश की। हालाँकि, बाद में पता चला कि समीर अपनी जान लेने की कोशिश की कहानी गढ़ रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए खुद को चोट पहुँचाई थी।

यह मामला बीकानेर के नया शहर थाना इलाके का है। पूर्व पार्षद लक्ष्मी पुरोहित अब अपने घर के पास ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी सोमवार की शाम को मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन रात 10 बजे तक नहीं आई। इसके बाद महिला के पति राजेश पुरोहित ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

इस बीच, गंगानगर रोड पर एक महिला का शव पड़ा मिला। महिला की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने राजेश पुरोहित को बुलाया। इसके बाद शव की शिनाख्त लक्ष्मी के रूप में हुई। इस मामले में राजेश पुरोहित ने समीर खान के नाम से नामजद रिपोर्ट लिखवाई थी। उन्होंने बताया था कि समीर उनकी पत्नी पर गलत नजर रखता था और वह लक्ष्मी से निकाह करना चाहता था।

पुलिस की जाँच में पता चला है कि समीर खान की 47 साल की लक्ष्मी से जान पहचान पहले से ही थी। समीर खान ने घटना वाले दिन लक्ष्मी पर जोर देकर मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह लक्ष्मी को लेकर आरसीपी कॉलोनी लेकर गया था। माना जाता है कि उसी जगह पर उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया और फिर लाश को फेंक दिया।

लक्ष्मी के पति राजेश पुरोहित शिक्षा विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने 6 साल पहले एक कार खरीदी थी और समीर खान को ड्राइवर रखा था। इस बीच उसकी खराब नीयत को देखते हुए एक महीने में ही उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बावजूद वह लक्ष्मी के घर आना आता था। राजेश पुरोहित ने बताया है कि समीर खान उन्हें लगातार धमकी देता था कि वह लक्ष्मी को किडनैप करके उससे शादी कर लेगा।

कॉन्ग्रेस की पार्षद रही थी लक्ष्मी

लक्ष्मी पुरोहित और पति राजेश पुरोहित पूल रूप से राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी ने नागौर में रहते हुए कॉन्ग्रेस की टिकट पर नगर परिषद का चुनाव लड़ा था और उस पर उन्होंने पार्षद का चुनाव भी जीता था। इसके बाद लक्ष्मी अपने पति के साथ बीकानेर आ गई। नागौर से बीकानेर आने के बाद लक्ष्मी की राजनीतिक सक्रियता लगभग खत्म हो गई थी।

आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि समीर ने ही लक्ष्मी को बुलाया था और वहाँ बात पर दोनों का झगड़ा हो गया। उसके बाद उसने लक्ष्मी का गला काट दिया। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल से गिरफ्तार किया है। अस्पताल में उसने कहानी गढ़ी थी कि वह अपनी जान लेना चाहता था और ट्रेन से हादसा भी हो गया, लेकिन वो बच गया। पुलिस ने उसकी कहानी को झूठा पाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

श्रवण शुक्ल
श्रवण शुक्ल
I am Shravan Kumar Shukla, known as ePatrakaar, a multimedia journalist deeply passionate about digital media. Since 2010, I’ve been actively engaged in journalism, working across diverse platforms including agencies, news channels, and print publications. My understanding of social media strengthens my ability to thrive in the digital space. Above all, ground reporting is closest to my heart and remains my preferred way of working. explore ground reporting digital journalism trends more personal tone.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी मुहम्मद गौरी, कभी सुल्तान महमूद और कभी औरंगजेब… मुगल आक्रांताओं ने कई बार गिराना चाहा विश्वनाथ धाम, हिंदू शासक कराते रहे जीर्णोद्धार: आज...

वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ये मंदिर। मान्यता है कि मंदिर के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

बंकर में परिवार लेकर छुपा अयातुल्ला खामेनेई, जान बचाने बीच में आया अमेरिका: इजरायल ने कहा- उससे मत करो बात, वहाँ आतंक को बढ़ाने...

अमेरिका का दावा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानी नेता खामेनेई को मारने की इजरायली कोशिश पर वीटो लगा दिया है। । इस बीच खोमेईनी के परिवार समेत बंकर में छिपने की खबर है।
- विज्ञापन -