Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजराजस्थान के स्कूलों में 28 मई को सावरकर जयंती और 5 अगस्त को धारा...

राजस्थान के स्कूलों में 28 मई को सावरकर जयंती और 5 अगस्त को धारा 370 हटाने का उत्सव: भाजपा सरकार ने दिया निर्देश, होगा ‘स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ का आयोजन

शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने रविवार (28 जुलाई 2024) को प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 2024-25 का कैलेंडर जारी किया। कैलेंडर के अनुसार, इस बार साल के 365 दिनों में 213 दिन ही स्कूल संचालित होंगे। 152 दिन त्योहारों और अन्य कारणों से अवकाश रहेगा। इन अवकाशों में रविवार का अवकाश भी शामिल है।

सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में 28 मई को सावरकर जयंती मनाने का निर्देश दिया है। वहीं, 29 मई को महाराणा प्रताप की जयंती पर छुट्टी रहेगी। हालाँकि, इस दौरान गर्मी की छुट्टियाँ होती हैं। वहीं, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को ‘स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ के रूप में मनाने और 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाने के लिए कहा गया है।

शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने रविवार (28 जुलाई 2024) को प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 2024-25 का कैलेंडर जारी किया। कैलेंडर के अनुसार, इस बार साल के 365 दिनों में 213 दिन ही स्कूल संचालित होंगे। 152 दिन त्योहारों और अन्य कारणों से अवकाश रहेगा। इन अवकाशों में रविवार का अवकाश भी शामिल है।

राजस्थान सरकार का निर्देश

शिक्षा विभाग के कैलेंडर में कहा गया है कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन (अवकाश)/संस्कृत दिवस (उत्सव) के रूप में मनाया जाएगा। इस बार दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यानी 12 दिन का रहेगा। सर्दियों की छुट्टियाँ हर बार की तरह 25 दिसंबर से शुरू और 5 जनवरी तक रहेंगी।

स्कूलों में फर्स्ट टेस्ट 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होंगे, जबकि सेकेंड टेस्ट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होंगे। इस बार अर्ध वार्षिक परीक्षा 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होंगे। वहीं, वार्षिक परीक्षा (बोर्ड क्लास को छोड़कर) 24 अप्रैल से 8 मई तक होंगे। परीक्षा का परिणाम 16 मई को घोषित होगा।

शिक्षा विभाग ने हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को ‘नो बेग डे’ घोषित किया है। इस दिन स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित होगी, जिसमें बच्चों को स्टेज पर आने का अवसर दिया जाएगा। स्कूलों में नया सेशन एक जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित हो जाएँगी। 

सरकारी स्कूलों में वीर सावरकर जयंती मनाने और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का उत्सव मनाने के आदेश पर पूर्व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में या पंचांग में किसी भी तरह की राजनीति का समावेश नहीं होना चाहिए।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंजीनियरों को सैलरी के नाम पर ‘चूरन’, करोड़ों में CEO का पैकेज: जो IT कंपनी कुछ दिन पहले तक थी मीम मेटेरियल, वहाँ 13000...

कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने साथ करीबन 3800 कर्मचारियों को जोड़ा है और इसी के साथ कंपनी के सीईओ रवि कुमार की हर जगह चर्चा हो रही है।

ऑपइंडिया के डोजियर के बाद Wikipedia को भारत सरकार का नोटिस, ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह’ से ग्रसित बताया: हाई कोर्ट ने खुद को ‘इनसाइक्लोपीडिया’ कहने पर...

ऑपइंडिया द्वारा विकिपीडिया के भारत विरोधी रुख पर विस्तृत डोजियर जारी करने के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने उसे नोटिस जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -