Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजआलोक डिस्टर्ब करता है, गाड़ी से कुचल दें, खाने में जहर दे दें: ज्योति...

आलोक डिस्टर्ब करता है, गाड़ी से कुचल दें, खाने में जहर दे दें: ज्योति मौर्या और मनीष दुबे का क्या था प्लान, वायरल चैट और ऑडियो से उठ रहे सवाल

ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के नाम से व्हाट्सएप चैट और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों आलोक के खिलाफ साजिश रच रहे थे।

क्या एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति आलोक की हत्या की प्लानिंग कर रही थी? क्या इसमें उसका कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी शामिल था? ये सवाल दोनों के नाम से वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट और ऑडियो से खड़े हो रहे हैं। हालाँकि ऑपइंडिया इन स्क्रीनशॉट और ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि इनके आधार पर ही विभागीय जाँच में मनीष दुबे के निलंबन और उस पर FIR की संस्तुति की गई है।

आज तक ने अपने पास वे व्हाट्सएप चैट होने का दावा किया है, जिसके आधार पर एफआईआर की सिफारिश की है। इन चैट में आलोक को रास्ते से हटाने की बात की गई है। आलोक ने अपनी शिकायत में भी ज्योति और मनीष पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में प्रकाशित एक स्क्रीनशॉट में मनीष से ज्योति अधूरी बात पूरी करने को कहती है। जवाब में मनीष कहता है, “क्यों न बीच से उसे हटा दें हमेशा के लिए जो बार-बार हम लोगों को डिस्टर्ब कर रहा है।” अगले मैसेज में ज्योति पूछती है- आलोक को। जवाब में मनीष ‘हाँ’ कहता है। आगे वह कहता है, “कहानी ही खत्म कर दें उनकी।” इस चैट में कुछ संदेश डिलीट भी किए गए हैं। दिख रहे संदेशों में मनीष दुबे ने ज्योति से फोन काटने की वजह भी पूछी है। जवाब में ज्योति उससे खुद ही समझ जाने को कहती है।

बताया जा रहा है कि शासन कभी भी मनीष दुबे को सस्पेंड कर सकता है। मामले की जाँच DIG होमगार्ड संतोष सिंह ने की थी। DG होमगार्ड बी के मौर्य के मुताबिक जाँच रिपोर्ट में ठोस सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर मनीष के खिलाफ न सिर्फ निलंबन बल्कि FIR की भी संस्तुति की गई है।

वहीं सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो ज्योति और मनीष के बीच हुई बातचीत का है। इस ऑडियो में ज्योति को मनीष जल्दी तलाक लेने के लिए कह रहा है। वहीं आलोक पर दहेज़ की झूठी शिकयत दर्ज करवाने के बावजूद उसके बच जाने का जिक्र ज्योति कर रही है। इस बातचीत में गाड़ी से आलोक को कुचल देने, खाने में जहर देने जैसी बातचीत भी सुनाई पड़ती है। ऑपइंडिया इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

गौरतलब है कि जून 2023 में सफाईकर्मी अलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति पर खुद को धोखा देकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद मनीष दुबे का ट्रांसफर महोबा कर दिया गया था। वहीं बरेली चीनी मिल में तैनात ज्योति मौर्य के खिलाफ भी जाँच चल रही है। शासन जल्द ही इस मामले में कोई निर्णय ले सकता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsalok maurya murder plam, jyoti maurya chat, jyoti maurya audio, आलोक मौर्या मर्डर प्लान, आलोक मौर्या की हत्या, ज्योति मौर्या चैट, ज्योति मौर्या आडियो, ज्योति मौर्या वायरल, ज्योति मौर्या, ज्योति मौर्या न्यूज, ज्योति मौर्या एसडीएम, ज्योति मौर्या एसडीएम की कहानी, ज्योति मौर्या केस, आलोक मौर्या, ज्योति मौर्य, ज्योति मौर्या फोटो, ज्योति मौर्या अफेयर, ज्योति मौर्या शादी, ज्योति मौर्या बच्चे, ज्योति मौर्या पति, मनीष दुबे, मनीष दुबे कौन है, मनीष दुबे होमगार्ड, मनीष दुबे होमगार्ड कमांडेंट, मनीष दुबे अफेयर, मनीष दुबे जांच रिपोर्ट, मनीष दुबे निलंबन सिफारिश, मनीष दुबे ज्योति मौर्या का प्यार, मनीष दुबे के कितने अफेयर, मनीष दुबे पर आरोप, jyoti maurya, jyoti maurya news, jyoti maurya latest news, jyoti maurya affair, jyoti maurya sdm, jyoti maurya case, jyoti maurya news in hindi, jyoti maurya manish dubey, jyoti maurya alok maurya, jyoti maurya husband, alok maurya, jyoti maurya affair, jyoti maurya marriage, jyoti maurya children, jyoti maurya suspend, jyoti maurya story in hindi, jyoti maurya full story, manish bubey, manish bubey news, manish bubey homeguard, manish bubey affair, manish bubey suspend, manish bubey wife
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मोदी के आने से देश बदल गया’: 250 पाकिस्तानी हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, बोले युधिष्ठिर- सिंध जल्दी बनेगा भारत...

पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज 250 लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए और भारत की जमकर तारीफ की।

रोहित वेमुला की मौत की जाँच चलती रहेगी: तेलंगाना पुलिस ने ही जारी की क्लोजर रिपोर्ट, अब वहीं के DGP की घोषणा, रिपोर्ट में...

तेलंगाना के डीजीपी ने कहा कि मृतक रोहित वेमुला की माँ और अन्य लोगों द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के कारण मामले में अतिरिक्त जाँच जारी रहेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -