Friday, July 4, 2025
Homeदेश-समाजमंदिर में घुस कर फाड़ डाला रामचरितमानस, देवी-देवताओं के वस्त्र नोच कर फेंक दिए:...

मंदिर में घुस कर फाड़ डाला रामचरितमानस, देवी-देवताओं के वस्त्र नोच कर फेंक दिए: यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा नफीस, विरोध में हिन्दू संगठनों ने गाँव में की परिक्रमा

यह मामला सीतापुर जिले के थाना क्षेत्र रेउसा का है। घटनास्थल गाँव करसा के रामलखन रस्तोगी ने मामले की शिकायत पुलिस में दी है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंदिर में घुस कर रामचरितमानस फाड़ने का मामला सामने आया है। मंदिर में देवी-देवताओं के कपड़े फाड़ कर उन्हें गाँव के अलग-अलग हिस्सों में बिखेर दिया गया है। घटना का आरोप नफीस नाम के एक स्थानीय व्यक्ति पर लगा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाराज ग्रामीणों ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना 8 जून, 2023 (गुरुवार) की है।

यह मामला सीतापुर जिले के थाना क्षेत्र रेउसा का है। घटनास्थल गाँव करसा के रामलखन रस्तोगी ने मामले की शिकायत पुलिस में दी है। रामलखन के मुताबिक, उसी गाँव के रफीक का बेटा नफीस 8 जून की रात लगभग 12 बजे गाँव के शिव मंदिर में घुसा था। यहाँ उसने रामचरितमानस को फाड़ दिया। फिर महादेव शिव की मूर्ति से वस्त्र उतारे। उन कपड़ों को भी फाड़ कर फेंक दिया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नफीस की इस हरकत से पूरे गाँव में ग़ुस्सा है।

अपनी शिकायत में रामलखन रस्तोगी ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने नफीस पर IPC की धारा 295-A के तहत FIR दर्ज की। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी जब हिन्दू संगठनों को हुई तो वो भी मौके पर पहुँचे। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि नफीस महज एक मोहरा है और किसी ने उस से इस कृत्य को करवाया है। हिन्दू संगठनों ने गाँव में परिक्रमा कर के रोष जताया। इस परिक्रमा में गाँव के स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

हिन्दू संगठनों का यह भी आरोप है कि देवताओं के वस्त्रों को फाड़ कर नाली में फेंक दिया गया था। फ़िलहाल पुलिस मामले में जाँच के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। साथ ही मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है। घटनास्थल पर पहुँचे राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकरियों ने आरोपित पर कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस इंग्लैंड का रूसी तेल से चलता है इंजन, रूबल से भरी हैं तिजोरियाँ, उसके अखबार The Telegraph ने बताया भारत को ‘दुश्मन देश’:...

ब्रिटेन भारत पर रूस से रिश्तों के लिए हमला करता है, लेकिन खुद भारत से रिफाइन्ड रूसी तेल खरीदता है और भगोड़े अपराधियों को शरण देता है।

भारत ना बन पाए ‘वर्ल्ड फैक्ट्री’, इसके लिए चीन अटका रहा ‘मेक इन इंडिया’ में रोड़े: अब iPhone बनाने वाले 300 इंजीनियर-टेक्नीशियन वापस बुलाए,...

चीन ने अपने 300 से अधिक इंजीनियर और टेक्नीशियन को वापस बुलाया है। यह कर्मचारी भारत में फॉक्सकॉन के आईफोन प्लांट में काम कर रहे थे।
- विज्ञापन -