साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में टीएमसी की छात्र इकाई टीएमसीपी के नेता मोनोजीत मिश्रा को गुरुवार (26 जून 2025) को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपित मोनोजीत मिश्रा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में ही पढ़ा है, जहाँ उसने छात्रा को जेनरेटर रूम में खींच लिया और उसका रेप किया। इस दौरान कॉलेज के 2 अन्य छात्र बाहर उसकी रखवाली कर रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनोजीत मिश्रा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में TMCC का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं (यह जानकारी उनके फेसबुक प्रोफाइल से सामने आई है)। फिलहाल वो साउथ कोलकाता जिले में टीएमसीपी के महासचिव के पद पर कार्यरत है।
गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक संपर्क और प्रभावशाली कनेक्शन्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इतने बड़े स्तर का मामला दबाया जाएगा या पीड़िता को न्याय मिलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच जारी है।

बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार मोनोजीत मिश्रा को कई बड़े टीएमसी नेताओं के साथ देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में वह टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ भी नजर आ रहा हैं, जो पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
मोनोजीत मिश्रा को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ ही ममता बनर्जी की भाभी कजरी बनर्जी के साथ भी देखा गया है। कजरी बनर्जी कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 73 की पार्षद हैं।

एक तस्वीर में मोनोजीत मिश्रा पश्चिम बंगाल की सीएम के विश्वासपात्र फिरहाद हकीम से मिलते नजर आए।

मोनोजीत मिश्रा के साथ चंद्रिमा भट्टाचार्य को भी देखा गया है, जो पश्चिम बंगाल सरकार में शहरी विकास और नगरपालिका मामलों की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इसके अलावा वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की राज्य मंत्री भी हैं।

बलात्कार के आरोपित की कोलकाता दक्षिण की टीएमसी सांसद माला रॉय के भी तस्वीरे हैं।

तृणमूल युवा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष (दक्षिण कोलकाता जिला) सार्थक बनर्जी के साथ भी देखा गया।

बलात्कार के आरोपित को तृणमूल कॉन्ग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य के साथ भी देखा गया।

कई तस्वीरों में मोनोजीत मिश्रा टीएमसीपी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करते और सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेते हुए भी नजर आया।


बलात्कार के आरोपित की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, उसकी उम्र करीब 30 साल है और उसके 6.2K फॉलोअर्स हैं। मोनोजीत मिश्रा खुद को एक ‘क्रिमिनल लॉयर’ बताता है जो अलीपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करता है।

क्या है पूरा मामला?
मोनोजीत मिश्रा ने अपने दो साथियों, जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (30) के साथ मिलकर एक महिला के साथ बलात्कार किया। यह घटना बुधवार (25 जून 2025) को शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के अंदर हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार (26 जून 2025) को मोनोजीत मिश्रा और जैब अहमद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रमित मुखर्जी को शुक्रवार (27 जून 2025) को पकड़ा गया।
#WATCH | Kolkata | Police have sealed the area where three men allegedly gangraped a South Calcutta Law College student on the college premises
— ANI (@ANI) June 27, 2025
The three accused, Manojit Mishra, Zaib Ahmed and Pramit Mukhopadhyay, who the Police have named, have been remanded to police custody… pic.twitter.com/3g4KDti5UH
पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। तीनों आरोपितों को शुक्रवार (27 मार्च 2025) को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच पीड़िता की मेडिकल जाँच कराई गई है और उसका बयान भी दर्ज किया गया है।
बहरहाल, गैंगरेप की जानकारी सामने आने के बाद जब बीजेपी ने आरोपित के टीएमसी से संबंधों के आरोप लगाए तो इन आरोपों को खारिज कर दिया गया। लेकिन जब सोशल मीडिया पर फैली आरोपित मोनोजीत मिश्रा की तस्वीरें उसी की प्रोफाइल से सामने आने लगी, तब टीएमसी के पास भी बचाव का कोई रास्ता नहीं रह गया। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी हो गई। हालाँकि गैंगरेप के आरोपित मोनोजीत मिश्रा जैसे ‘पॉवरफुल’ स्टूडेंट लीडर, जो खुद एक ‘क्रिमिनल लॉयर’ यानी वकील है, उसके खिलाफ मामला कहाँ तक पहुँचता है, ये देखने वाली बात होगी।