Thursday, July 3, 2025
Homeदेश-समाजपहलवान को मारा, कुत्तों पर गोली चलाई...अब मिली बेल: सुशील कुमार को तिहाड़ के...

पहलवान को मारा, कुत्तों पर गोली चलाई…अब मिली बेल: सुशील कुमार को तिहाड़ के दूसरे गेट से किया गया बाहर, निगरानी में 2 सुरक्षाकर्मी तैनात

सुशील को तिहाड़ की गेट नंबर 4 से रिहा किया गया जो कि ज्यादातर कैदियों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। सुशील के वकील सुमीत शौकीन ने बताया कि ऐसा केवल सुरक्षा कारणों से हुआ। दिल्ली कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को बीवी की सर्जरी के कारण बेल दी।

सागर धनखड़ हत्या केस में पहलवान सुशील कुमार को शनिवार रात बेल मिल गई। सुरक्षा कारणों से उन्हें दूसरे गेट से निकाला गया। बताया जा रहा है कि सुशील को उनकी पत्नी की सर्जरी के कारण बेल मिली है जिनकी लोअर बैक में दर्द रहता है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुशील को तिहाड़ की गेट नंबर 4 से रिहा किया गया जो कि ज्यादातर कैदियों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। सुशील के वकील सुमीत शौकीन ने बताया कि ऐसा केवल सुरक्षा कारणों से हुआ। दिल्ली कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को बीवी की सर्जरी के कारण बेल दी थी। सुशील कुमार की बीवी की सर्जरी 7 नवंबर को होगी। इस दौरान उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार की निगरानी और सुरक्षा के लिए उनके साथ रहेंगे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर 12 नवंबर तक बेल दी है। कोर्ट ने कहा है कि आरोपित की बीवी की हालत देखते हुए व ये देखते हुए कि उनके दो बच्चे हैं और वहाँ उनकी उपस्थिति जरूरी है, कोर्ट उन्हें 12 नवंबर तक बेल देता है।

बता दें कि सुशील कुमार पिछले साल सागर धनखड़ हत्या केस में गिरफ्तार किए गए थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या मामले में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सुशील कुमार मुख्य आरोपित बनाए गए थे। पूरे केस के मद्देनजर पहलवान और भारतीय यातायात सेवा के अधिकारी सुशील कुमार को रेलवे की नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था।

चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख था कि पहलवान सागर धनखड़ को मारने से पहले जब सुशील कुमाप जब छत्रसाल स्टेडियम पहुँचे तो कुछ कुत्ते भौंकने लगे। लेकिन सुशील कुमार ने उनके ऊपर गोली चला दी। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद एथलीटों को बंदूक की नोक पर धमकाया और उन्हें स्टेडियम छोड़कर जाने को भी कहा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एक साथ 5 नौकरी, ₹2.5 लाख रोजाना की कमाई… ‘मूनलाइटिंग’ के ‘एक्सपर्ट’ सोहम पारेख पर अब बन रहे मीम्स: CEO ने किया ‘फ्रॉड’ का...

सोहम पारेख के नाम से इंटरनेट पटा पड़ा है। कोई उनके मीम्स बना रहा है तो कोई उन्हें जॉब ऑफर कर रहा है। अमेरिका उद्यमी दोशी ने पारेख की धोखाधड़ी को पकड़ा।

NSA, गैंगस्टर एक्ट और नुकसान की भरपाई… जिन भीम आर्मी वालों ने चन्द्रशेखर रावण के लिए की थी हिंसा, उन पर पुलिस का एक्शन:...

प्रयागराज में 29 जून 2025 को ASP और भीम आर्मी के सदस्यों ने उत्पाद मचाया। पुलिस ने 85 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लगेगा NSA और गैंगस्टर एक्ट।
- विज्ञापन -