कोलकाता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप में पीड़िता की शिकायत की कॉपी सामने आई है। पीड़िता ने बताया TMC छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा और उसके साथियों ने बलात्कार किया। इस घटना पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान देकर कहा कि ‘अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे तो पुलिस क्या करेगी।’
चुप रहने की दी धमकी- पीड़िता
पीड़िता के साथ घटना 25 जून 2025 को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में घटी थी। पीड़िता की शिकायत के मुताबित, वह कॉलेज में परीक्षा संबंधी फॉर्म भरने आई थी और उसे छात्र संघ कक्ष में बुलाया गया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि TMC छात्र परिषद के महासचिव मोनोजीत मिश्रा ने शादी का दवाब डाला जिसको मैंने ठुकरा दिया।
पीड़िता की शिकायत में मोनोजीत ने उसके प्रेमी को नुकसान पहुँचाने और माता-पिता को झूठे आरोपों में फँसाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता को कॉलेज के अंदर बंधक बनाया। मोनोजीत मिश्रा ने अपने दो साथियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी के साथ मिलकर बलात्कार किया।

पीड़िता ने आगे बताया कि मोनोजीत के पैर भी पकड़े लेकिन उसने नहीं छोड़ा। जबरन गार्ड रूम ले जाया गया, जहाँ मोनोजीत ने उसे निर्वस्त्र कर जबरदस्ती रेप किया और अन्य दो साथी खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
पीड़िता ने बताया कि मुझे पैनिक अटैक आया और साँस लेने में दिक्कत हुई, लेकिन तब भी किसी ने मदद नहीं की। पीड़िता ने आरोपितों को अस्पताल ले जाने को भी कहा। पीड़िता के मुताबिक कॉलेज का मुख्य गेट बंद था और गार्ड भी असहाय था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना का वीडियो बनाया और उसे चुप रहने के लिए ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता ने कहा कि जब मैं जाने लगी तो मोनोजीत ने हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की भी।
संगठन से वफादारी का दबाव
पीड़िता का आरोप है कि गैंगरेप से पहले उसे टीएमसी छात्र संगठन के प्रति वफादारी साबित करने को कहा गया। उसे और 7 लोगों को यूनियन रूम बुलाया गया। वहाँ मोनोजीत मिश्रा ने संगठन और अपनी ताकत की बात की।
फिर प्रमित मुखर्जी ने उसे बाहर बुलाकर मोनोजीत और संगठन के प्रति उसकी वफादारी पूछी। पीड़िता ने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा संगठन का समर्थन करेगी, क्योंकि वह लड़कियों की सचिव थी।

वापस आने पर मोनोजीत ने पूछा कि क्या प्रमित ने सब समझा दिया। छात्रा ने जवाब दिया, “हाँ दादा, मैं हमेशा यूनिट के साथ रहूँगी। चिंता मत करो।”
TMC सासंद के बिगड़े बोल
भाजपा ने तस्वीरें जारी कर इसे ‘बलात्कारियों को राजनीतिक संरक्षण’ कहा है।
TMC MP comes out in support of rapists!
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) June 27, 2025
In Kasba, a college student has been gang-raped by a TMCP leader and his gang. But TMC MP Kalyan Banerjee calls women’s safety concerns a mere “political agenda.”
In the RG Kar rape case, as Bengal rose in protest through “Raat Jago,”… pic.twitter.com/GL0r9TM0ee
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने बलात्कार को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं। कल्याण बनर्जी ने कहा, “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का रेप करता है, तो क्या कर सकते हैं? क्या स्कूलों में पुलिस तैनात होगी?”
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने FIR दर्ज की है। तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। मुख्य आरोपित मोनोजीत मिश्रा (TMC छात्र नेता) है। अन्य दोस्त जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी हैं।
पुलिस ने मेडिकल जाँच करवाई है। गवाहों के बयान दर्ज किए गए। आरोपितों के फोन जब्त हुए। वीडियो रिकॉर्डिंग की तलाश जारी है। डॉक्टरों को शारीरिक हमले के सबूत मिले हैं।