Tuesday, March 18, 2025
Homeदेश-समाजअतीक अहमद का 'खात्मा' चाहती हैं उमेश पाल की पत्नी और माँ, कहा- वह...

अतीक अहमद का ‘खात्मा’ चाहती हैं उमेश पाल की पत्नी और माँ, कहा- वह जिंदा रहा तो हम सबको खत्म कर देगा… वह डर से काँप-काँप कर मरे

बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल प्रमुख गवाह थे। 24 फरवरी 2023 को गवाही के बाद वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान अतीक के गुर्गों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। गोली और बम से किए गए हमले में उमेश पाल के गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी।

गैंगस्टर अतीक अहमद को पेशी के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। फिलहाल उसे नैनी जेल में रखा गया है। इस बीच मृतक उमेश पाल की पत्नी ने कहा है कि जब तक अतीक जिंदा रहेगा, तब तक कोई न कोई उमेश मरता रहेगा। इसलिए उसके जीने का हक छीन लेना चाहिए। वहीं, उमेश पाल की माँ ने कहा है कि अतीक अहमद के मरने के बाद ही उन्हें तसल्ली मिलेगी। बता दें कि पिछले महीने अतीक के शूटरों ने उमेश पाल की हत्या कर दी थी।

अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी निवेदन करती हूँ कि मेरे पति की हत्या करवाने में जिन लोगों का हाथ रहा है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उसका जीने का हक पूरी तरह से छीन लिया जाए। अतीक अहमद जब तक जिंदा रहेगा, तब तक कुछ न कुछ होता रहेगा। इसी तरह कोई न कोई उमेश पाल खत्म होता रहेगा। इसलिए उसका खात्मा जरूरी है।”

साबरमती जेल से बाहर आने के बाद अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। इसको लेकर जया पाल ने कहा कि जब अतीक किसी को मारने में पीछे नहीं रहा तो उसे मरवाने में क्या दिक्कत है। उन्होंने आगे कहा, “उसने हमारा सुहाग उजाड़ा है। उसने हमारा परिवार उजाड़ दिया है। अतीक अहमद ने जो किया है, उसका कौन जिम्मेदार है? इन सबका वो खुद जिम्मेदार है। मैंने और मेरे पति ने उसका क्या बिगाड़ा था? अब उसको डर लग रहा है तो मेरी बद्दुआ है कि वह काँप-काँप कर मरे। पूरे परिवार का सर्वनाश हो जाए। गाड़ी पलटे या न पलटे बस भगवान करे कि वो खत्म हो जाए।”

अतीक अहमद को होने वाली सजा को लेकर उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहती हूँ कि उस आदमी को सजा-ए मौत मिले। मैं नहीं चाहती कि वो जिंदा रहे। जिंदा रहेगा तो वह हम सबको खत्म कर देगा। ये पता है मुझे। मैं जज, शासन-प्रशासन सबसे यही गुहार करूँगी कि उसे छोड़ा न जाए। यदि वह जेल में भी रहेगा तो वह कुछ भी करवा सकता है।”

वहीं, उमेश पाल की माँ शांति देवी ने कहा, “अदालत को जो भी फैसला होगा हमें मंजूर है। अतीक अहमद जेल से बैठकर ही सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। बाहर रहता है तो भी करता है और जेल में रहता है तो भी करता है। अगर इसकी मौत हो जाएगी, तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका भी होना चाहिए”

अतीक अहमद को प्रयागराज ट्रांसफर करने की खबर सामने आने के बाद से उसके एनकाउंटर की चर्चा जोरों पर थी। हालाँकि, वह सुरक्षित प्रयागराज के नैनी जेल पहुँच गया है। उसे जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में अकेला रखा गया। उसके सेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुनकर तैनात किया गया। इन कर्मियों के पास बॉडी वियर कैमरे हैं।

एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों पर यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यूपी पुलिस की गाड़ियाँ नहीं पलटतीं, बल्कि अपराधी पलटता है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के ऊपर कोई गोली चलाएगा तो पुलिस इसका जवाब गोली से ही देती है। यही ट्रेनिंग है।

अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी उमेश पाल की हत्या

बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल प्रमुख गवाह थे। 24 फरवरी 2023 को गवाही के बाद वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। गोली और बम से किए गए हमले में उमेश पाल के गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी।

अब तक इस मामले में पुलिस कई आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, कुछ आरोपित पुलिस मुठभेड़ में भी ढेर हुए हैं। हालाँकि, मुख्य शूटर और अतीक अहमद की पत्नी तथा बेटे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने इन पर इनाम घोषित किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाकुंभ आयोजन 1857 की क्रान्ति जैसा, यह बदलेगा देश की दिशा और दशा: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, कहा- परंपरा से जुड़ रही नई...

पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में कई ऐसे पल आए हैं, जिन्होंने इसे झकझोर कर रख दिया और नई दिशा दी। उन्होंने महाकुंभ को भी ऐसा ही एक आयोजन बताया है।

हिमाचल की जिस बस पर नहीं होगा भिंडरावाले का पोस्टर उसे पंजाब में घुसने नहीं देंगे: दल खालसा की धमकी, कुल्लू में झंडा विवाद...

हिमाचल प्रदेश के भीतर भिंडरावाले के पोस्टर हटाए जाने के बाद अब HRTC बसों को निशाना बनाया जा रहा है। कहा गया है कि यह पोस्टर जिन बसों पर नहीं होगा, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।
- विज्ञापन -