Thursday, June 5, 2025
Homeदेश-समाज'घर लाकर 12 साल की बच्ची का चंद्रशेखर ने किया शोषण': वाल्मीकि समाज की...

‘घर लाकर 12 साल की बच्ची का चंद्रशेखर ने किया शोषण’: वाल्मीकि समाज की लड़की ने ‘भीम आर्मी’ संस्थापक की खोली पोल, कहा- मुझे भी अपना क्राइम पाटर्नर बनाना चाहता था

रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उसने एक चैट का स्क्रीनशॉट लगाकर चंद्रशेखर की सताई हुई एक लड़की से बात करने का दावा किया है।

उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद और ‘भीम आर्मी’ के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ पर एक बार फिर उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इन आरोपों का खुलासा स्विट्जरलैंड में Ph.D कर रहीं रोहिणी घावरी ने किया है। वह ऐसे आरोप पहले भी रावण पर लगा चुकी हैं।

रोहिणी घावरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उसने एक चैट का स्क्रीनशॉट लगाया है। इस पोस्ट में उसने रोहिणी ने चंद्रशेखर की सताई हुई एक लड़की से बात करने का दावा किया है। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा है कि यह चंद्रशेखर के विक्टिम नंबर 3 है।

रोहिणी ने पोस्ट में लिखा, “एक 12 साल की बच्ची नेहा राजपूत से चंद्रशेखर ट्रेन में मिला। फिर उसे अपने घर ले आया। उस बच्ची को नौकर बना कर रखा। उसका खूब शोषण किया। इसके बाद अपने भाई से उसकी शादी करा दी जिससे एक बेटा हुआ। उस बेटी को इतना प्रताड़ित किया की वो इनके घर से भाग कर छुप के रहने लगी।”

पीड़िता की कहानी आगे बताते हुए रोहिणी ने लिखा, “इस लड़की को चंद्रशेखर के घरवाले न तो इज्जत देते हैं और मन ही उसे अपने बेटे से मिलने देते हैं। ऐसी कई लड़कियाँ हैं जिनका जीवन बर्बाद हुआ है। अब इन सब बेटियों को न्याय मैं दिलाऊँगी।”

रोहिणी ने खुद के उत्पीड़न का भी लगाया था आरोप

रोहिणी घावरी ने 2023 में चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। एक्स पर ही रोहिणी ने एक वीडियो शेयर किया, जो इन दोनों के वीडियो कॉल के दौरान का था। इसमें रावण रोता हुआ दिख रहा था। रोहिणी ने लिखा कि झूठे आँसू दिखा कर और अपनी शादी छिपा कर ‘रावण’ कई मासूम लड़कियों का जीवन बर्बाद कर चुका है।

रोहिणी घावरी ने अपनी पोस्ट में चंद्रशेखर के काले कारनामे में उसकी पत्नी के साथ देने का आरोप लगाया। साथ ही आंदोलन से मोटा पैसा आने की बात कही। रोहिणी ने लिखा, “ये ‘महिला’ भी इसमें उसका साथ देती रही, क्योंकि आंदोलन से करोड़ों रुपए आ रहे थे।”

रोहिणी ने रावण पर आरोप लगाते हुए अपने हालिया पोस्ट में लिखा, “यह चाहता था की मैं इसकी क्राइम पार्टनर बनूँ और काले कारनामे में साथ दूँ, लेकिन मैं इनकी तरह नीच नहीं हूँ, अपना जमीर नहीं बेच सकती।”

रोहिणी ने ‘रावण’ को छल-कपट-षड्यंत्र वाला व्यक्ति करार देते हुए आरोप लगाया कि वो कभी दलित समाज का नेता नहीं बन सकता।

कौन हैं रोहिणी घावरी

रोहिणी घावरी वाल्मीकि समाज से आती हैं और खुद को दलितों का ठेकेदार बताने वाले कुछ नेताओं द्वारा ब्राह्मणों के प्रति घृणा फैलाए जाने से ताल्लुक नहीं रखती। उलटा उन्होंने बताया है कि वो वाल्मीकि समाज से आती हैं और ब्राह्मणों का उनके जीवन में बहुत योगदान है

रोहिणी घावरी संयुक्त राष्ट्र (UN) में भी संबोधन दे चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि वहाँ भी जाने के लिए उनके एक पंडित अंकल ने उनका मार्गदर्शन किया। UN में राम मंदिर को लेकर रोहिणी पाकिस्तान को खरी-खरी सुना चुकी हैं। उन्होंने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए कहा था कि दुनिया के हर हिन्दू के लिए राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वाला दिन ऐतिहासिक है।

इस खबर के संबंध में ऑपइंडिया ने अधिक जानकारी के लिए डॉ. रोहिणी घावरी से संपर्क किया। हालाँकि उनसे अब तक बात नहीं हो सकी है। संपर्क होने के बाद खबर को आगे अपडेट किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लग्जरी गाड़ियाँ, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट-बार, कोठी-जमीन… UP से लेकर देहरादून तक फैला है एक MY जोड़े का करप्शन: जानिए कौन हैं इंस्पेक्टर नरगिस खान,...

एंटी करप्शन विभाग की जाँच में सामने आया कि नरगिस खान और पति सुरेश कुमार यादव की संपत्ति उनकी कमाई से दोगुनी है, और ये सब करोड़ों में है।

पहले सोशल मीडिया पर बने ‘वोक-लिबरल’, किया फिलिस्तीन का समर्थन: अब अमेरिकी वीजा लेने को पोस्ट डिलीट कर रहे भारतीय छात्र, ट्रंप ने किया...

अमेरिकी वीज़ा अप्लाई करने के लिए भारतीय छात्र अपने सोशल मीडिया से ऐसे पोस्ट हटा रहे हैं, जो उनके वीज़ा रद्द होने का कारण बन सकता है।
- विज्ञापन -