Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाज7 काँवड़ियों की मौत, हाथरस में ट्रक ने कुचला: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा...

7 काँवड़ियों की मौत, हाथरस में ट्रक ने कुचला: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे ग्वालियर

“काँवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 काँवड़ियों की मृत्यु हुई है और एक की स्थिति नाजुक है। ट्रक के बारे में जानकारी मिली है, बहुत जल्द आरोपित पकड़ा जाएगा।”

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार (23 जुलाई 2022) तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 7 काँवड़ भक्तों की मौत हो गई। बेकाबू ट्रक काँवड़ियों को कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में पाँच काँवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा जोन के एडीजी, राजीव कृष्ण ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा, “काँवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 काँवड़ियों की मृत्यु हुई है और एक की स्थिति नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपित पकड़ा जाएगा।”

हाथरस पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया व मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी काँवड़िए ने बताया, “हम ढाबे पर खाना खा रहे थे, तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और 4-5 लोगों की मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।”

घटना आज सुबह करीब दो बजे सादाबाद थाने के पास आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर घटी है। जानकारी के मुताबिक कुछ काँवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर ग्वालियर लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार है। घटना की जाँच चल रही है। एडीजी ने कहा कि ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई काँवड़ियों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सावन मास के साथ ही काँवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो चुका है। श्रद्धालु भारी संख्या में भगवान शिव के अभिषेक के लिए काँवड़ भरने हरिद्वार पहुँच रहे हैं। काँवड़िया वहाँ से पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालय जाते हैं। ग्वालियर से भी कुछ काँवड़ियों की टोली हरिद्वार पहुँची थी। वहाँ से लौटते समय पर घटना घटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काँवड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था के आदेश पुलिस प्रशासन को दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -