Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजयूपी पुलिस के साथ फिर से शुरू हुआ अतीक अहमद का सफर: प्रयागराज से...

यूपी पुलिस के साथ फिर से शुरू हुआ अतीक अहमद का सफर: प्रयागराज से साबरमती जेल के लिए हुआ रवाना, भाई अशरफ वापस बरेली कारागार में

कोर्ट में सुनवाई के बाद नैनी जेल लाए जाने के बाद अतीक को जेल में दाखिल नहीं होने दिया गया। कैदी वाहन 5 घंटो तक जेल के गेट पर ही खड़ी रही।

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। इस मामले में अतीक के अलावा उसके साथी हनीफ और दिनेश पासी को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही अपहरण केस में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 अन्य आरोपितों को बरी कर दिया गया है। सुनवाई के बाद अब अतीक को गुजरात के साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अतीक को सिर्फ उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था। केस में उसे सजा हो गई है इसलिए उसे साबरमती जेल में ही रखा जाएगा। नैनी जेल में रखे जाने से पूर्व में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का उल्लंघन माना जाएगा। अतीक को नैनी जेल से लेकर यूपी पुलिस का काफिला गुजरात के लिए निकल चुका है।

रिपोर्टों के अनुसार, कोर्ट में सुनवाई के बाद नैनी जेल लाए जाने के बाद अतीक को जेल में दाखिल नहीं होने दिया गया। कैदी वाहन 5 घंटो तक जेल के गेट पर ही खड़ी रही। जेल अधीक्षक की तरफ से कहा गया कि उनके पास अतीक को जेल में रखने का आदेश नहीं है। ऐसे में उसे अहमदाबाद के साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यदि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर दी गई अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाती तो संभवतः अतीक को यूपी में रखा जा सकता था। कुछ कानूनी पेचीदगी के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसी वजह से यूपी पुलिस को अतीक की कस्टडी या रिमांड नहीं मिल सकी। वहीं अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि नैनी कोर्ट के फैसले के बाद उमेश पाल और अतीक अहमद दोनों पक्षों ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। जहाँ उमेश पाल का परिवार अशरफ की रिहाई से नाखुश है तो वहीं अतीक के वकील ने इस सजा को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चरम पर ईरान-अमेरिका तनाव, इजरायली हमले के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी- ‘दखल से होगा भारी नुकसान’: रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता...

खामेनेई ने इजरायल के हालिया हमलों को 'मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण' बताया, जिसमें तेहरान सहित कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया।

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।
- विज्ञापन -