Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजअप्राकृतिक सेक्स, मारपीट, जबरन गर्भपात: सपा MLA रही ननद और शौहर से बचाने की...

अप्राकृतिक सेक्स, मारपीट, जबरन गर्भपात: सपा MLA रही ननद और शौहर से बचाने की BJP नेत्री ने लगाई गुहार, कहा- गुंडे कर रहे पीछा, जान से मारने की धमकी

सोफिया ने बताया है कि निकाह के बाद जब वो गर्भवती हुईं थी तब से उनका शौहर और घर के बाकी लोग उन्हें न सिर्फ मारते-पीटते थे, बल्कि और दहेज़ लाने का दबाव भी बनाते थे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर की भाजपा नेत्री और अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद ने पिछले दिनों अपनी प्रताड़ना के बारे में बताया था। कहा था कि उन पर ससुराल वाले बीजेपी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। सोफिया ने 24 जनवरी 2023 को वीडियो जारी कर भाजपा से जुड़े होने के चलते शौहर शारिक पर घर से निकालने और दूसरी औरत से निकाह की तैयारी का आरोप लगाया था। आरोपित शारिक 4 बार की समजवादी पार्टी से विधायक गजाला लारी का भाई है। अब सोफिया ने हत्या की आशंका जताई है।

जताया जान का खतरा

सोफिया ने शनिवार (4 फरवरी 2023) को कानपुर पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यदि उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार गजाला लारी, शारिक, तैयब और मंजर लारी होंगे। ट्वीट में अटैच की गई शिकायत कॉपी में सोफिया ने लिखा है कि उन्होंने 27 जनवरी को कानपुर के कर्नलगंज थाने में अपने शौहर व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज करवाई है। इस केस की पैरवी कर वह 3 फ़रवरी को अपने स्वरूप नगर स्थित फ़्लैट पर लौटी तो उन्हें एक स्पीड पोस्ट मिला।

सोफिया ने बताया है कि इस स्पीड पोस्ट में लिखा था, “जो तुमने किया वह अच्छा नहीं किया।” यह पत्र जाजमऊ कानपुर के ही किसी पिंटू लारी नाम के व्यक्ति द्वारा 2 फरवरी 2023 को भेजा गया है। सोफिया के मुताबिक उनके शौहर शारिक और उनके घर वाले लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। सोफिया ने अपने साथ अपने बेटे और पैरवी कर रहे असद सिद्दीकी को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की माँग की है।

सोफिया ने भेजे गए संदिग्ध स्पीड पोस्ट को भी ट्विटर पर साझा किया है।

अप्राकृतिक सेक्स का आरोप

सोफिया ने जो FIR दर्ज करवाई है उसमें IPC की धारा 377 सहित 498 – A, 323, 313 और 506 के तहत कार्रवाई हुई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सोफिया ने शौहर पर अप्राकृतिक सेक्स, जबरन गर्भपात का आरोप लगाया है। शारिक पर मारपीट और धमकाने का भी आरोप है।

हो रहा पीछा और मिल रहीं धमकियाँ

दैनिक भास्कर से बातचीत में सोफिया ने कहा कि संदिग्ध लोग उनका आते-जाते हुए पीछा कर रहे हैं। कभी गाड़ी रोक कर तो कभी अपार्टमेंट के नीचे आकर धमकी दी जा रही है। इन संदिग्धों को सोफिया ने अपने शौहर शारिक के गुंडे बताया है। सोफिया ने बताया है कि निकाह के बाद जब वो गर्भवती हुईं थी तब से उनका शौहर और घर के बाकी लोग उन्हें न सिर्फ मारते-पीटते थे, बल्कि और दहेज़ लाने का दबाव भी बनाते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत के लिए F-35 की जगह Su-57 बेहतर सौदा, कीमत ही नहीं – फीचर से लेकर बदलाव की आजादी तक: अमेरिका से कहीं ज्यादा...

बदलते वैश्विक रिश्तों में भारत नाटो के ज्यादा करीब नहीं रहना चाहेगा, खासकर जब रूस, नाटो समर्थित यूक्रेन से युद्ध कर रहा है।

इजरायली हमले के बाद ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी, कहा- सब कुछ हो जाए बर्बाद, इससे पहले कर लो समझौता: और बड़े हमले...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने परमाणु समझौता नहीं किया तो इजराइल और ज्यादा बड़ा हमला करेगा, लेकिन ईरान ने वार्ता करने से भी इनकार कर दिया है।
- विज्ञापन -