पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल के पार्लियामेंट में पास होने के बाद से कई जगहों पर हिंसा हो रही है। प्रदर्शनकारी उस वक्त और जोश में आ गए, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलकर वक्फ कानून का विरोध किया और अपने राज्य के मुस्लिमों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार वक्फ की संपत्तियों को बचाएगी। पहले मुर्शिदाबाद, नदिया और मालदा में मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की हिंसा की खबरें आई थीं। अब सांतरागाछी और कोलकाता से भी ऐसी ही घटनाएँ सामने आ रही हैं।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा की घटनाओं से जुड़े वीडियो शेयर किए हैं, जो सांतरागाछी और कोलकाता में हुईं। मालवीय द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एक बस ड्राइवर अपनी गाड़ी से भगवा झंडा हटाता दिख रहा है।
मालवीय का कहना है कि इस्लामवादी प्रदर्शनकारियों ने बस ड्राइवर पर इतना दबाव डाला कि वो भगवा झंडा हटा दे। वीडियो में बस ड्राइवर के चारों तरफ ढेर सारे मुस्लिम प्रदर्शनकारी दिख रहे हैं, जो वक्फ कानून के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वहाँ कुछ पुलिसवाले भी खड़े हैं, और जब ड्राइवर भगवा झंडा हटाता है तो प्रदर्शनकारी चिल्लाते और तालियाँ बजाते हैं।
मालवीय के मुताबिक, ये घटना कोलकाता में हुई। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भगवा सिर्फ एक रंग नहीं है – ये हमारी हस्ती और विरोध का प्रतीक है। इसे स्वामी विवेकानंद, स्वामी प्रणवानंद और न जाने कितने संतों ने गर्व से पहना, जिन्होंने इंसानियत की सेवा के लिए अपनी जिंदगी लगा दी। हमारे देश के झंडे में ये हिम्मत और कुर्बानी को दिखाता है। लेकिन कोलकाता में एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। एक बस ड्राइवर, जो अपना काम कर रहा था और यात्रियों को ले जा रहा था, उसे कथित तौर पर इस्लामिस्टों ने दबाव डालकर भगवा झंडा हटाने के लिए मजबूर किया, वो भी पुलिस की मौजूदगी में। क्या पश्चिम बंगाल में हिंदू होना गुनाह बन गया है, ममता बनर्जी?” मालवीय ने घटना का वीडियो भी शेयर किया।
Saffron is not just a color—it represents both existence and resistance.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2025
It was worn with pride by Swami Vivekananda, Swami Pranabananda, and countless other saints who devoted their lives to serving humanity. On our national flag, it stands for courage and sacrifice.
Yet a… pic.twitter.com/hOVv5b7f8G
अमित मालवीय ने एक और एक्स पोस्ट में दावा किया, “पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी कोलकाता को ठप करने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है, ‘अगर हम चाहें तो कोलकाता को बंद कर सकते हैं। हम आसानी से शहर में ट्रैफिक जाम कर सकते हैं। हम कोलकाता को मुरमुरे, गुड़ और मिठाइयों से जाम कर देंगे। जिलों के बाद अब कोलकाता पर हम अपनी पकड़ मजबूत करेंगे। अभी तक हमने ऐसा नहीं किया, लेकिन आगे करेंगे।’ और वो ये सब ममता बनर्जी के पूरे समर्थन से बोल रहे हैं।”
West Bengal State Minister Siddiqullah Chowdhury is threatening to bring Kolkata to a standstill.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2025
He says, “If we wanted, we could have shut down Kolkata. We can easily create traffic jams in the city. We’ll block Kolkata with puffed rice, jaggery, and sweets. After the… pic.twitter.com/Y9pZDXWjVR
मालवीय ने जो दूसरा वीडियो शेयर किया, उसमें कुछ मुस्लिम लोग, जिनके सिर पर टोपी है, एक कार को तोड़ते दिख रहे हैं। उस कार पर हिंदू धार्मिक चिन्ह लगा हुआ था। मालवीय का कहना है कि ये घटना सांतरागाछी में हुई। वीडियो में कुछ पुलिसवाले दिखते हैं, जो हमलावरों को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
मालवीय ने लिखा, “देखिए सांतरागाछी, पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है – वक्फ विरोध के बहाने हिंदुओं की कारों को तोड़ा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि पुलिसवाले वहाँ मौजूद हैं, लेकिन चुपचाप देख रहे हैं। जिन गाड़ियों पर महादेव के स्टिकर लगे हैं, उन्हें खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है, यहाँ तक कि लातें मारी जा रही हैं। ये सब ममता बनर्जी की अगुवाई में हो रहा है।”
Take a look at what’s happening in Santragachi, West Bengal—cars belonging to Hindus are being vandalised under the pretext of Waqf protests.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2025
Shockingly, police officers are present at the scene but remain passive observers. Vehicles with Mahadev stickers are being specifically… pic.twitter.com/4ESpg8Xq0o
हालाँकि, मालवीय ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया कि उस गाड़ी पर हमला तब हुआ, जब प्रदर्शनकारियों की तरफ बंदूक तान दी गई थी।