Sunday, June 22, 2025

ईसाई बनने को तैयार नहीं हुई हिंदू महिला तो ‘डायन’ बताकर लाठी-डंडों से पीटा, कटवाए बाल: SP को सुनाई प्रताड़ना की कहानी, बिहार के जमुई का मामला

बिहार के जमुई जिले में महिला ने ससुराल वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन और मारपीट करने का आरोप लगाया है। यहाँ तक की 25 मई 2025 को देवर कन्हैया दास और पंचू दास ने महिला को डायन बताकर लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। जबरदस्ती ओझा के पास ले जाकर बाल भी कटवा दिए।

पीड़िता सोनाली देवी ने पति सहदेव दास के साथ एसपी कार्यालय पहुँची। पीड़िता ने बताया कि पति कोलकाता में नौकरी करते हैं। सोनाली अपने हिस्सा की जमीन पर घर बनाकर रहती हैं। उनके ससुर तारनी दास, सास सुरुती देवी और देवर कन्हैया दास दो साल पहले ईसाई धर्म अपना चुके हैं। अब वे उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं।

इससे इनकार करने पर सोनाली से मारपीट की गई और जमीन का हिस्सा नहीं देने की बात कही। साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से भी रोका गया। इस मामले में पंचायत स्तर पर भी समझौता कराया गया। लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माने। झाझा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ लगता है।