बिहार के जमुई जिले में महिला ने ससुराल वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन और मारपीट करने का आरोप लगाया है। यहाँ तक की 25 मई 2025 को देवर कन्हैया दास और पंचू दास ने महिला को डायन बताकर लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। जबरदस्ती ओझा के पास ले जाकर बाल भी कटवा दिए।
पीड़िता सोनाली देवी ने पति सहदेव दास के साथ एसपी कार्यालय पहुँची। पीड़िता ने बताया कि पति कोलकाता में नौकरी करते हैं। सोनाली अपने हिस्सा की जमीन पर घर बनाकर रहती हैं। उनके ससुर तारनी दास, सास सुरुती देवी और देवर कन्हैया दास दो साल पहले ईसाई धर्म अपना चुके हैं। अब वे उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं।
Shocking from Bihar’s Jamui:
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 27, 2025
A woman is branded a witch and brutally assaulted by her in-laws. Because she refused to convert to Yeshu cult
Those attacking her are crypto-converts still using names like Kanhaiya, Tarini Das, Surati Devi
We are taking this case to National… pic.twitter.com/X57RkmBGfq
इससे इनकार करने पर सोनाली से मारपीट की गई और जमीन का हिस्सा नहीं देने की बात कही। साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से भी रोका गया। इस मामले में पंचायत स्तर पर भी समझौता कराया गया। लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माने। झाझा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ लगता है।