Friday, May 3, 2024
Homeराजनीति2 डिप्टी CM, विधानसभा स्पीकर भी… रात तक नीतीश को पहुँचेगा समर्थन पत्र: बिहार...

2 डिप्टी CM, विधानसभा स्पीकर भी… रात तक नीतीश को पहुँचेगा समर्थन पत्र: बिहार में BJP की ‘जीत’ पर मीडिया रिपोर्ट – कल 3 बजे शपथग्रहण

बिहार के स्थानीय नेताओं के साथ भाजपा शीर्ष नेतृत्व की जो बैठक हुई है, उसमें तय किया गया कि 2020 के फॉर्मूले पर ही भाजपा सरकार में शामिल होगी। यानी...

बिहार में सरकार बदलने वाली है, लेकिन नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अंतर सिर्फ इतना होगा कि जदयू-राजद की जगह अब सत्ता में भाजपा-जदयू गठबंधन आ जाएगा। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की है। हालाँकि, उन्होंने बताया है कि वो राज्यपाल को मोतिहारी के वार्षिक कृषि मेले में आमंत्रित करने के लिए गए थे। ये भी सामने आया है कि शनिवार (27 जनवरी, 2024) को रात तक नीतीश कुमार को भाजपा अपना समर्थन पत्र सौंप देगी।

भाजपा विधानसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रहेगी। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्व में बिहार की ही तर्ज पर 2 उप-मुख्यमंत्री बनाए जाएँगे। उधर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा भी अमित शाह से मिले हैं। वहीं बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े राजधानी पटना पहुँचे हैं, जहाँ उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की ‘न्याय यात्रा’ ‘I.N.D.I. गठबंधन तोड़ो’ यात्रा है।

बिहार के स्थानीय नेताओं के साथ भाजपा शीर्ष नेतृत्व की जो बैठक हुई है, उसमें तय किया गया कि 2020 के फॉर्मूले पर ही भाजपा सरकार में शामिल होगी। यानी, नीतीश कुमार बिहार में अगले विधानसभा चुनाव तक CM बने रहेंगे। उधर राजद कोटे के मंत्रियों ने अपने तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सभी मंत्री जल्दी-जल्दी अपने विभागीय कार्य निपटा रहे हैं। उधर कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने 20 भाजपा विधायकों के अपने संपर्क में होने का दावा किया है।

वेटनरी ग्राउंड में अग्निशमन विभाग के एक कार्यक्रम में फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई, जिसमें राजद कोटे के मंत्री शाहनवाज़ नहीं पहुँचे। वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद के मन में पाप है। उन्होंने कहा कि जदयू के सभी विधायक एकजुट हैं। वहीं RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। उधर बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने HAM (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम माँझी से मुलाकात की है

नीतीश कुमार ने कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के फोन कॉल तक उठाने बंद कर दिए हैं। बिहार के हालत पर खड़गे-लालू में बातचीत हुई है। उधर बक्सर के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और नीतीश कुमार खुल कर बात करते हुए दिखे। राजद ने अपने विधायकों को बैठक के लिए बुलाया। ताज़ा सूचना है कि रविवार को दोपहर के 3 बजे नीतीश कुमार का शपथग्रहण होगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बृजभूषण शरण सिंह को अपने निशान पर चुनाव लड़वाना चाहती थी कॉन्ग्रेस, पार्टी नेता ने किया था संपर्क: WFI के पूर्व अध्यक्ष का खुलासा

बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनसे 'पंजा' चुनाव निशान पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था।

लोकसभा चुनाव के लिए जेल से बाहर आ सकते हैं अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम जमानत पर करेंगे विचार: 7 मई को...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर ये मामला लंबा चलता है, तो अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने पर विचार किया जा सकता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -