कर्नाटक के कॉन्ग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी पर कुंठित टिप्पणी की है उन्होंने भाजपा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होने कहा कि गायत्री में सार्वजनिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने की क्षमता नहीं है।
कॉन्ग्रेस की एक बैठक में बोलते हुए शिवशंकरप्पा ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं वह चुनाव जीतकर मोदी को कमल का फूल देना चाहती हैं। पहले उन्हें दावणगेरे की समस्याओं को समझने दीजिए। बात करना एक बात होती है। लेकिन वह तो सिर्फ रसोई में खाना बनाना जानती हैं। विपक्षी दल में जनता के सामने बात करने की ताकत नहीं है। हमने क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं।”
Devangere | On Gayathri Siddeshwara, the BJP candidate from Karnataka's Davangere, Congress MLA Shamanur Shivashankarappa yesterday said, "As you all aware, she wanted to give a Lotus to Modi after winning the election. First, let her understand the problems in Davangere. We have… pic.twitter.com/OgLMAczeFn
— ANI (@ANI) March 30, 2024
बता दें कि कॉन्ग्रेस के जिस नेता ने भाजपा प्रत्याशी पर ऐसी निंदनीय टिप्पणी की है, वो कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता हैं जिनकी उम्र 92 वर्ष है। वह पाँच बार दावणगेरे दक्षिण से विधायक रहे हैं। पार्टी के सबसे पुराने नेताओं में उनका नाम आता है। कॉन्ग्रेस चाहती है कि इस सीट से शिवशंकरप्पा की बहू मल्लिकार्जुन चुनावी मैदान में उतरें। वहीं भारतीय जनता पार्टी भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जीएम सिद्धेश्वरा की पत्नी को मैदान में खड़ा किया है। ऐसे में गायत्री के खिलाफ विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा की ऐसी टिप्पणी आई और इस पर बवाल शुरू हो गया है।
गायत्री ने जवाब देते हुए कहा, “उन्होंने (कॉन्ग्रेस नेता) कहा कि हमें सिर्फ खाना बनाना आता है और हमें बस रसोई में ही रहना चाहिए। आज महिलाएँ किस पेशे में नहीं है? हम तो आसमान में उड़ रहे हैं। उस बूढ़े आदमी को नहीं पता कि महिलाएँ कितनी आगे बढ़ गई हैं, वह नहीं जानता कि सभी महिलाएँ किस प्रेस से घर में पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए खाना बनाती हैं।”
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस नेता की इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा इसकी निंदा की जा रही है। इस बीच भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी शिवशंकरप्पा की इस टिप्पणी के खिलाफ उनकी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है।