OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025
Homeराजनीति'गोवा पर जबरन थोपा गया भारत का संविधान' : कॉन्ग्रेस प्रत्याशी फर्नांडिस की वीडियो...

‘गोवा पर जबरन थोपा गया भारत का संविधान’ : कॉन्ग्रेस प्रत्याशी फर्नांडिस की वीडियो वायरल, BJP ने कहा- भारत तोड़ने की हो रही कोशिश

दक्षिण गोवा से उम्मीदवार बनाए गए विरिआटो फर्नांडिस ने एक जनसभा के दौरान यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "10 मार्च, 2019 को पिछले लोकसभा चुनावों के समय तत्कालीन कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी गोवा आए थे, तब मैंने दोहरी नागरिकता समेत 12 माँगे उनके सामने रखी थी।"

कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन विरिआटो फर्नांडिस ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि गोवा वासियों पर भारत का संविधान जबरदस्ती लादा गया था। उन्होंने राज्य के निवासियों के लिए दोहरी नागरिकता की माँग भी की है जिससे वह भारत के साथ ही पुर्तगाल के नागरिक भी बन सकें। उन्होंने अपनी यह माँगे कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी के समक्ष रखीं थी। फर्नांडिस से राहुल गाँधी ने इन पर विचार करने की बात कही थी। भाजपा ने उनके बयान को देश तोड़ने वाला कहा है।

दक्षिण गोवा से उम्मीदवार बनाए गए विरिआटो फर्नांडिस ने एक जनसभा के दौरान यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “10 मार्च, 2019 को पिछले लोकसभा चुनावों के समय तत्कालीन कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी गोवा आए थे, तब मैंने दोहरी नागरिकता समेत 12 माँगे उनके सामने रखी थी।”

उन्होंने कहा, “राहुल गाँधी ने कहा था कि अगर दोहरी नागरिकता संवैधानिक नहीं है तो उस पर बात नहीं होगी। लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि संविधान 1950 में लागू हुआ जबकि गोवा 1961 में भारत में शामिल हुआ था, ऐसे में भारत का संविधान गोवा पर जबरदस्ती लादा गया था।”

फर्नांडिस इसके बाद भी संविधान को लेकर बयानबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि हमारे भाग्य का निर्धारण किसी और ने किया था और संविधान बनने तथा लागू होने के समय गोवा भारत का हिस्सा नहीं था। कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 लागू किया गया जबकि गोवा के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ।

फर्नांडिस के इस बयान पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस भारत तोड़ो अभियान चला रही है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने फर्नांडिस के इस बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मैं कॉन्ग्रेस के दक्षिण गोवा उम्मीदवार के बयान पर हैरान हूँ, जिसमें कहा गया है कि भारत का संविधान को गोवावासियों पर जबरदस्ती थोपा गया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का स्पष्ट तौर पर मानना था कि गोवा भारत का अभिन्न अंग है।”

उन्होंने कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस ने गोवा को आजाद करवाने में में 14 वर्ष की देरी की। अब, उनके उम्मीदवार ने भारत के संविधान को नीचा दिखा रहे हैं। कॉन्ग्रेस को अपनी इस लापरवाह भारत तोड़ो वाली राजनीति को तुरंत बंद करना चाहिए। कॉन्ग्रेस हमारे लोकतंत्र के लिए संकट है।”

गौरतलब है कि 1961 में भारत ने सैन्य ऑपरेशन के जरिए गोवा को पुर्तगाल के कब्जे से आजाद करवाया था। इसके बाद गोवा भारत का हिस्सा बना थ। पुर्तगाल अभी भी गोवा के निवासियों को नागरिकता का अधिकार देता है। कानूनन यदि कोई व्यक्ति 1961 या उससे पहले गोवा का नागरिक था तो वह पुर्तगाल की नागरिकता ले सकता है।

उसके दो पीढ़ी तक के वंशज भी नागरिकता ले सकते हैं। हालाँकि, यदि कोई व्यक्ति पुर्तगाल की नागरिकता लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता खत्म हो जाती है। भारत में एकल नागरिकता का प्रवाधान है, जिसके अंतर्गत उसके नागरिक किसी और देश के नागरिक नहीं बन सकते। ऐसा करने पर उनकी नागरिकता स्वतः समाप्त मानी जाती है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सुनवाई के पहले ही दिन वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की एंट्री रोकने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया प्रस्ताव, केंद्र से पूछा- क्या हिंदू...

एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि वक्फ सैकड़ों साल पहले बनाया गया है। अब ये 300 साल पुरानी संपत्ति की वक्फ डीड माँगेंगे तो समस्या आएगी।

नई ऊँचाई पर अमेरिका-चीन का ट्रेड वार: ट्रंप ने चीनी माल पर टैरिफ 100% और बढ़ाया, अब देने होंगे 245%… भारत के साथ ‘डील’...

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब चीन को आयात पर 245 फीसदी टैरिफ देना होगा। पहले ये 145 फीसदी था।
- विज्ञापन -