Sunday, March 2, 2025
Homeदेश-समाजहाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी… रोहतक में महिला कॉन्ग्रेस नेता की सूटकेस में...

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी… रोहतक में महिला कॉन्ग्रेस नेता की सूटकेस में मिली लाश, शव देख मचा हड़कंप: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में दिखी थी राहुल गाँधी के साथ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमानी के बड़े भाई की भी 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी। वहीं, 10 साल पहले हिमानी के पिता शेर सिंह नरवाल ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद हिमानी की माँ उसे और उसके छोटे भाई जतिन को लेकर दिल्ली चली गई थी। पाँच माह से हिमानी रोहतक में अकेली रह रही थी। तीन दिन पहले वह रोहतक के एक गाँव में शादी में गई थी। इसलिए उसके हाथों में मेहंदी लगी थी।

हरियाणा के रोहतक जिले में शनिवार (1 मार्च 2025) को बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में कॉन्ग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव मिला। मृतक की पहचान 22 साल की हिमानी नरवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हिमानी कॉन्ग्रेस के सांसद राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ी थी। वहीं, कॉन्ग्रेस पार्टी ने हिमानी की मौत की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब अगले दिन यानी रविवार 2 मार्च को हरियाणा में 33 नगर निकायों के लिए मतदान होने वाले हैं। मृतक इन चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही थी। दरअसल, सांपला बस स्टैंड के पास नीले रंग का एक सूटकेस पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुँची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती की लाश पड़ी थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और गले में दुपट्टा बँधा हुआ था। शव के होठों पर खून लगा हुआ था और चेहरा नीला पड़ा हुआ था। जब युवती की पहचान कराई गई तो उसकी पहचान कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। हिमानी हरियाणा के रोहतक में विजयनगर इलाके की रहने वाली रहने वाली थी। वह वैश्य कॉलेज से MBA और लॉ की पढ़ाई की थीं।

पुलिस को संदेह है कि हिमानी नरवाल की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई है। वहीं, शव की स्थिति को देखकर कहा जा रहा है कि हिमानी की बेहद क्रूरता से उसकी पिटाई की गई होगी। इसके बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार दिया गया गया होगा। संदेह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सूटकेस में डालकर रात के अंधेरे में उसे सुनसान एरिया में फेंक दिया गया होगा।

हिमानी नरवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें कई तस्वीरें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की भी है। इसके अलावा, हिमानी नरवाल ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे एवं कॉन्ग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा पार्टी विधायक भरत भूषण बत्रा के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं।

हिमानी की हत्या की पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके और उनकी टीम के मौके पर पहुँचने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संंबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना को कॉन्ग्रेस ने चौंकाने वाला बताया है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिमानी नरवाल की ‘बर्बर हत्या’ चौंकाने वाली है। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जाँच की माँग की है। वहीं, विधायक बीबी बत्रा ने हत्याकांड की जाँच के लिए विशेष जाँच दल (SIT) गठित करने की माँग की है। बत्रा ने कहा कि हिमानी नरवाल कॉन्ग्रेस के हर कार्यक्रम में हिस्सा लेती थी।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमानी के बड़े भाई की भी 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी। वहीं, 10 साल पहले हिमानी के पिता शेर सिंह नरवाल ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद हिमानी की माँ उसे और उसके छोटे भाई जतिन को लेकर दिल्ली चली गई थी। पाँच माह से हिमानी रोहतक में अकेली रह रही थी।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले हिमानी रोहतक के एक गाँव में शादी में गई थी। इसलिए उसके हाथों में मेहंदी लगी थी। शादी के बाद से ही वह लापता थी। पुलिस फिलहाल इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल सके। हिमानी का मोबाइल फोन भी गायब मिला है। पुलिस फिलहाल उसकी जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अकेले में लगाता था जबरन गले, गंदे ढंग से छूता था’: 22 साल की महिला ने पादरी बजिंदर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप,...

पंजाब के कपूरथला में 22 साल की एक महिला ने पादरी बजिंदर सिंह पर उसकी किशोरावस्था में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

गोरखपुर में मस्जिद कमेटी ने खुद गिराई 4 मंजिला अवैध मजहबी इमारत: नगर निगम का नोटिस देख घबराए, बुलडोजर चलने के बाद दोबारा किया...

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मस्जिद कमिटी ने घोष कंपनी चौक पर स्थित अबू हुरैरा मस्जिद को स्वेच्छा से गिराना शुरू कर दिया है।
- विज्ञापन -