Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव, 3 चरणों में पड़ेंगे...

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव, 3 चरणों में पड़ेंगे वोट: नतीजे हरियाणा के साथ 4 अक्टूबर को होंगे घोषित

जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 सीटें और कश्मीर में 47 सीटें हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) लिए 24 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। हालाँकि, यहाँ चुनाव नहीं होंगे। वहीं, लद्दाख में विधानसभा नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें में से सिर्फ 90 पर चुनाव कराए जाएँगे।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। हालाँकि, उत्तर प्रदेश और बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान अभी नहीं किया गया है। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहाँ आखिर बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।”

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 सीटें और कश्मीर में 47 सीटें हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) लिए 24 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। हालाँकि, यहाँ चुनाव नहीं होंगे। वहीं, लद्दाख में विधानसभा नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें में से सिर्फ 90 पर चुनाव कराए जाएँगे।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में कुल 111 सीटें थीं, जिनमें 87 सीटों पर चुनाव होते थे। इनमें से 37 सीटें जम्मू में, 46 सीटें कश्मीर में और 4 सीटें लद्दाख में होती थीं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए 24 सीटें रखी गई थीं। नए परिसीमन ने जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ी है। वहीं, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा, “वादे पूरे करने की सच्ची भावना के तहत, यहाँ चुनाव प्रचार का समय कम है और मौसम भी अनुकूल है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होंगे। हमें अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें से 20 लाख से अधिक मतदाता युवा हैं। 20 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी।

हरियाणा की कुल 90 सीटों के लिए सिर्फ एक चरण में ही 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ ही यहाँ भी मतों की गणना होगी। हरियाणा को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं। यहाँ 20,269 पोलिंग स्टेशन हैं और 150 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ होंगे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट और बंगाल… भारत से काटने की प्लानिंग करने वाला रहमानी कौन: अलकायदा से है लिंक, देश में जड़े जमा रहा उसका संगठन...

बांग्लादेश की जेल से रिहा होते ही कट्टरपंथी मुहम्मद जसीमुद्दीन रहमानी ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और बंगाल को भारत से अलग करने की बात कही है।

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -