Friday, March 29, 2024
Homeराजनीति'रामचरितमानस में कूड़ा-कचरा, आगे भी बोलूँगा': बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिन्दू धर्म के...

‘रामचरितमानस में कूड़ा-कचरा, आगे भी बोलूँगा’: बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिन्दू धर्म के खिलाफ फिर उगला ज़हर, जदयू MLA ने कहा – इतनी दिक्कत है तो धर्म बदल लो

रामचरितमानस को कूड़ा-कचरा कहने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ऐसा मैंने नहीं, बल्कि डॉ. लोहिया ने कहा है। मैं तो केवल उनकी बातों को दोहरा रहा हूँ।"

रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को अपमानित करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के एक बार फिर रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर मंगलवार (28 फरवरी, 2023) को कहा, “मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूँ। रामचरितमानस में जो भी कूड़ा-कचरा है, उसकी सफाई होनी चाहिए। अभी तो कुछ ही दोहों पर सवाल किया है, दर्जनों दोहे ऐसे हैं, जिसे बदलने की जरूरत है। मैं रामचरितमानस पर चुप रहने वाला नहीं हूँ। इसमें कई ऐसे दोहे हैं, जिस पर आगे भी सवाल उठाता रहूँगा।”

इस पर जदयू विधायक डॉ. संजीव ने उनका विरोध जताते हुए कहा है कि अगर आपको इतनी ही परेशानी है, तो अपना धर्म-परिवर्तन कर लें।

रामचरितमानस को कूड़ा-कचरा कहने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ऐसा मैंने नहीं, बल्कि डॉ. लोहिया ने कहा है। मैं तो केवल उनकी बातों को दोहरा रहा हूँ। विधानसभा में किसी की हिम्मत नहीं कि मेरे बयान पर सवाल खड़ा कर सके। मैं आज भी कह रहा हूँ कि रामचरितमानस में शूद्रों का अपमान किया गया है। लोहिया और आंबेडकर की नजर से मैं इसे पढ़ता हूँ। आज का शूद्र पढ़ा-लिखा है। उसे बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।”

चंद्रशेखर के विवादास्पद बयान पर जदयू विधायक डॉ. संजीव ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कह रहे हैं। इन्हें इलाज कराने की जरूरत है। रामचरितमानस पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। शिक्षा मंत्री बताएँ उनका धर्म क्या है? इतनी परेशानी है, तो चंद्रशेखर अपना धर्म-परिवर्तन कर लें। इतनी हिम्मत है, तो दूसरे धर्मों के बारे में बयान देकर सड़क पर चलकर दिखाएँ। यह तो हिंदू धर्म की महानता है कि वह अभी तक इस तरह का बयान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर का और उनके बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि सभी समाजवादी आपके साथ हैं। चंद्रशेखर ने राममनोहर लोहिया के हवाले से कहा कि रामचरितमानस में हीरा-मोती भी है और कूड़ा-कचरा भी है, इसलिए हम कूड़ा साफ करेंगे और हीरा-मोती को रखेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

जो डर दूसरों में भरा, उसी डर से खुद मरा मुख्तार अंसारी: पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह, माफिया पर POTA लगाने वाले पुलिस अधिकारी को...

पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह की मुख्तार की मौत पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि माफिया ने जो डर दूसरों में भरा था वही डर अंत में उस पर हावी हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe