Saturday, May 18, 2024
Homeराजनीतिभूपेंद्र पटेल चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, राज्यपाल से मिल कर पेश...

भूपेंद्र पटेल चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, राज्यपाल से मिल कर पेश किया दावा: मंत्रिमंडल पर मंथन के लिए पहुँचे दिल्ली, 12 को शपथ

गुजरात में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में अब तक की रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इसके पहले किसी भी पार्टी ने इतनी सीटें हासिल नहीं की थीं। 8 दिसंबर 2022 को आए नतीजों में भाजपा को 182 सीटों में से 156 सीटें मिलीं। वहीं, कॉन्ग्रेस (Congress) के खाते में 17 और आप (AAP) के खाते में 5 सीटें आईं। 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं।

गुजरात में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendr Patel) ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात के बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पटेल और प्रदेश अध्यक्ष पाटिल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य में मंत्रिमंडल को लेकर दोनों नेताओं से चर्चा की जाएगी।

शनिवार (10 दिसंबर 2022) को दिल्ली रवाना होने से पहले गुजरात के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में पटेल को विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa और अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) मौजूद रहे।

बैठक के बाद प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर राज्य की जनता के हित में काम करेगी।

भूपेंद्र पटेल राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस पद के लिए चुने जाने के बाद वे सोमवार (12 दिसंबर 2022) को शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र के सभी वरिष्ठ साथी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल रहने की उम्मीद है।

भाजपा की प्रचंड जीत और ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाई जाएगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के उच्चायुक्तों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा, विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है।

गुजरात में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में अब तक की रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इसके पहले किसी भी पार्टी ने इतनी सीटें हासिल नहीं की थीं। 8 दिसंबर 2022 को आए नतीजों में भाजपा को 182 सीटों में से 156 सीटें मिलीं। वहीं, कॉन्ग्रेस (Congress) के खाते में 17 और आप (AAP) के खाते में 5 सीटें आईं। 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्वाति मालीवाल बन गई INDI गठबंधन में गले की फाँस? राहुल गाँधी की रैली के लिए केजरीवाल को नहीं भेजा गया न्योता, प्रियंका कह...

दिल्ली में आयोजित होने वाली राहुल गाँधी की रैली में शामिल होने के लिए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया गया है।

‘अनुच्छेद 370 को हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया, इसे वापस नहीं लाया जा सकता’: PM मोदी बोले- अलगाववाद को खाद-पानी देने वाली कॉन्ग्रेस ने...

पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद गाँधी जी की सलाह पर अगर कॉन्ग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पाँच दशक आगे होता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -