Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीति'जिस राज्य में 97% हिंदू, वहाँ हमने हिंदुत्व की विचारधारा को हराया' : हिमाचल...

‘जिस राज्य में 97% हिंदू, वहाँ हमने हिंदुत्व की विचारधारा को हराया’ : हिमाचल में CM पद की शपथ लेने से पहले कॉन्ग्रेस नेता सुखविंदर का Video वायरल

शपथ ग्रहण से पहले ही सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुक्खू कह रहे हैं कि जिस राज्य में 97 प्रतिशत हिंदू रहते हैं वहाँ हमने बीजेपी के हिंदुत्व की विचारदारा को हराया है।

हिमाचल प्रदेश में कॉन्ग्रेस पार्टी ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। शपथ ग्रहण से पहले ही सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुक्खू कह रहे हैं, “जिस राज्य में 97 प्रतिशत हिंदू रहते हैं वहाँ हमने बीजेपी के हिंदुत्व की विचारदारा को हराया है।”

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। जिसपर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 11 सेकेंड के इस वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया वालों से कह रहे हैं,

“जिस राज्य में 97% हिंदू हों वहाँ हमने भाजपा की हिंदुत्व की विचारधारा को हराया है।”

आपको बता दें कि कॉन्ग्रेस ने आज ही विधायक दल की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने मुकेश अग्निहोत्री को राज्य का डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार (11 जिसंबर, 2022) को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

भले ही कहा जा रहा हो कि सीएम पद के लिए प्रतिभा सिंह ने भी सुक्खू के नाम का समर्थन कर दिया है। लेकिन पार्टी के अंदर वर्चस्व की लड़ाई खुलकार सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक दल की बैठक के बीच प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में भीड़ सिसल होटल के बाहर जुट गई और नारेबाजी की। कुछ देर तक नारेबाजी होने के बाद काफिला होटल से निकल गया। हॉली लॉज (प्रतिभा सिंह का महल) समर्थक युवाओं की एक टीम कॉन्ग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुँची और प्रतिभा सिंह एवं उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में नारेबाजी करने लगी। हिमाचल में जगह-जगह युवा प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की माँग कर रहे थे। प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने ‘हाईकमान होश में आओ’, ‘हॉली लॉज सातवीं बार’ के नारे लगा रहे थे।

दरअसल, प्रतिभा सिंह के पति वीरभद्र सिंह 6 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार भी समर्थक उनके ही परिवार के लिए सीएम पद की माँग कर रहे थे। समर्थकों ने आरोप लगाया कि सोची-समझी साजिश के तहत पहले प्रतिभा सिंह को प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनाया गया उन्हें सीएम पद से बाहर कर दिया गया। समर्थकों का कहना है कि दिवंगत वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट माँगे गए और अब प्रतिभा सिंह की अनदेखी कर दी गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मंदिरों के बाद अब कनाडा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी खालिस्तानियों की घृणा का शिकार, दीवारों पर लिखे- खालिस्तान जिंदाबाद, किल मोदी: कमिटी बोली- वे...

कूवर में सिर्फ गुरुद्वारा ही नहीं बल्कि एक मंदिर पर भी ऐसा ही हमला शनिवार को ही किया गया। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया है कि यह हमले पूर्व नियोजित हो सकते हैं।

सवाल- इस्लाम की नजर में मूर्ति पूजा और बच्ची के रेप में से बड़ा गुनाह क्या? जवाब: मूर्ति पूजा… वायरल Video में जो बता...

मुस्लिम व्यक्ति बताता है कि इस्लाम की नजर में एक तरफ अगर रेप हो रहा हो और एक तरफ मूर्ति पूजा हो रही हो तो इस्लाम मूर्ति पूजा को ज्यादा गलत मानता है।
- विज्ञापन -