Thursday, April 10, 2025
Homeराजनीति'अगर भारत को छेड़ा तो किसी को नहीं छोड़ेंगे': अमेरिका की धरती पर राजनाथ...

‘अगर भारत को छेड़ा तो किसी को नहीं छोड़ेंगे’: अमेरिका की धरती पर राजनाथ सिंह की दो टूक, बोले- टॉप-3 इकोनॉमी बनने से कोई नहीं रोक सकता

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की इमेज बदली है और देश का मान बढ़ा है। अगले कुछ सालों में दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती है।

अमेरिका (America) में 2+2 मीटिंग के लिए गए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सैन फ्रांसिस्को स्थित वाणिज्य दूतावास से चीन को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने चीन के साथ गतिरोध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई बहादुरी के बारे में बताया है। उन्होंने इशारों में कहा कि अगर भारत को नुकसान हुआ तो भारत किसी को भी नहीं छोड़ेगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं खुले तौर पर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने (भारतीय सैनिकों ने) क्या किया और हमने (सरकार ने) क्या फैसले लिए। लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि (चीन को) एक संदेश गया है कि अगर भारत को नुकसान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख्शेगा।”

उल्लेखनीय है कि साल 2020 मई के महीने में लद्दाख में पैंगोंग झील के क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। 15 जून, 2020 को दोनों सैनिकों के गलवान घाटी में भिड़ंत में 20 भारतीय जवान बलिदान हो गए थे। कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की इमेज बदली है और देश का मान बढ़ा है। अगले कुछ सालों में दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती है।

इशारों में रक्षा मंत्री ने रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका के ऐतराज पर उसे आइना दिखाया। इशारों में उन्होंने कहा कि किसी एक देश के साथ उसके संबंध दूसरे की कीमत पर नहीं हो सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, “अगर भारत के एक देश के साथ अच्छे संबंध हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि किसी अन्य देश के साथ उसके संबंध खराब हो जाएँगे। भारत ने इस तरह की कूटनीति कभी नहीं अपनाई है। भारत इसे कभी नहीं अपनाएगा। हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में जीरो-सम गेम में विश्वास नहीं करते हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों में यकीन करता है, जो दोनों देशों के लिए ‘विन-विन’ हो। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन संकट के बीच भारत रूस से तेल खरीद रहा है, जिसका अमेरिका विरोध कर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल में मुस्लिम भीड़ का उत्पात: CM ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा की कसम खाई, TMC के समर्थन में इस्लामवादी विरोध प्रदर्शन...

टीएमसी के राज में बंगाल में मुस्लिम भीड़ की हिंसा कई जगहों पर देखी गई है। मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और बहरामपुर में खूब बवाल हुआ है।

जुबैर और प्रोपेगेंडावादियों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR के ऑर्डर का फैलाया झूठ, कोर्ट ने फेरा पानी: ऐसा कोई आदेश नहीं, सिर्फ आगे...

खुद को फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद जुबैर और अन्य लोगों ने दावा किया कि कोर्ट ने कपिल मिश्रा पर शिकंजा कस दिया है और एफआईआर का आदेश दिया है।
- विज्ञापन -