Monday, October 7, 2024
Homeराजनीति14 साल बाद BJP में लौटे बाबूलाल मरांडी: झारखंड के पहले सीएम ने...

14 साल बाद BJP में लौटे बाबूलाल मरांडी: झारखंड के पहले सीएम ने 2006 में बना ली थी अपनी पार्टी

"आज पार्टी में मेरा जिस तरह से बाँहें फैला कर स्वागत किया गया, उसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूँ। मैं आज पार्टी में आया हूँ तो किसी पद के मोह में नहीं आया हूँ। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे स्वीकार करूँगा।"

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और एक समय में प्रदेश की राजनीति का कद्दावर चेहरा रहे बाबूलाल मरांडी की सोमवार (फरवरी 17, 2020) को ‘घर वापसी’ हो गई। मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया। मरांडी ने यह फैसला इसी महीने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद लिया था। सोमवार को राँची में एक कार्यक्रम के दौरान मरांडी ने विलय की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उन्होंने मरांडी का पार्टी में स्वागत किया।

शाह ने कहा, “मुझे खुशी है कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में लौट आए हैं, मैं 2014 से उनकी वापसी के लिए काम कर रहा था।” उनकी घर वापसी को लेकर झारखंड की राजधानी राँची में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीजेपी ने इसे मिलन समारोह का नाम दिया। मरांडी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें पद की लालसा नहीं है और वे पार्टी के लिए झाड़ू लगाने को भी तैयार हैं।

बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह को धन्यवाद दिया और उपस्थित सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा, “आज पार्टी में मेरा जिस तरह से बाँहें फैला कर स्वागत किया गया, उसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूँ। मैं आज पार्टी में आया हूँ तो किसी पद के मोह में नहीं आया हूँ। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे स्वीकार करूँगा। मैं एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करूँगा। पार्टी अगर मुझे झाड़ू लगाने का काम भी मुझे देगी तो मैं उसे करूँगा।”

इस दौरान शाह ने कहा कि लोग चर्चा करते हैं कि बीजेपी झारखंड में चुनाव हार गई। लेकिन बीजेपी का लक्ष्य सरकार बनाना नहीं है, बल्कि राष्ट्र और समाज का निर्माण करना होता है। इस लक्ष्य के लिए हमलोग सालों विपक्ष में रहे हैं। वहीं मरांडी ने अपने संबोधन में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, लोगों की हत्याएँ हो रही है, लेकिन सरकार बेखबर है।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने 2006 में बीजेपी से अलग होकर झारखंड विकास मोर्चा के नाम से नई पार्टी का गठन किया था। हालाँकि उनकी पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2009, 2014 और 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को क्रमशः 11, 8 और 3 सीटों पर जीत मिली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सोना तस्करों की ‘पहचान’ सत्ताधारी विधायक ने बताई, कहा- ज्यादातर मुस्लिम, जारी हो फतवा: बताया- हज से लौटते समय कुरान में गोल्ड...

जलील ने एक मौलवी पर सोना तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हज यात्रा से लौटते समय कुरान में छिपाकर सोना लाया था, हालाँकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

क्या बिहार में ईसाई धर्मांतरण पर सवाल उठाना है गुनाह, क्या दुर्दांत अपराधी है मिथुन मिश्रा जो हथकड़ी में जकड़ा: सुशासन पर बाढ़ ही...

मिथुन मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने चैनल पर ईसाई धर्मांतरण गिरोह की पोल खोली थी। इसके बाद उन्होंने बिहार बाढ़ पर रिपोर्टिंग करके लोगों का दर्द दर्शकों को दिखाया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -