Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिजिस शफी बेल्लारे पर BJYM नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या का आरोप, उसने भी...

जिस शफी बेल्लारे पर BJYM नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या का आरोप, उसने भी लड़ा कर्नाटक में चुनाव: पुत्तूर में भारी मतों से हारा SDPI नेता

शफी बेल्लारे उन हत्यारोपियों में से एक है, जिसने भाजपा नेता की हत्या की थी। 26 जुलाई 2022 को सुल्लिया तालुक में पड़ने वाले गाँव बेल्लारे में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू को कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। हमलावर बाइक पर सवार हो कर आए थे।

देश में प्रतिबंधित इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) ने शफी बेल्लारे को भी मैदान में उतारा है। शफी बेल्लारे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के आरोपियों में से एक है।

SDPI ने शफी बेल्लारे को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अभी तक सामने आए रुझान में शफी बेल्लारे को लगभग 1770 मत लिए हैं और वह चौथे स्थान पर है। इस सीट पर उसका वोट शेयर लगभग 1.65 प्रतिशत है।

शफी बेल्लारे को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा SDPI के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने इस साल फरवरी में की थी। उस दौरान टाइम्स नाउ पर एक डिबेट के दौरान SDPI प्रवक्ता ने कहा था कि उनकी पार्टी का मानना है कि शफी बेल्लारे बेगुनाह है और उसे राजनैतिक कारणों से फँसाया गया है।

उस डिबेट में भाजपा नेता एस प्रकाश ने SDPI की इस घोषणा को घृणित बताया था। उन्होंने PFI और SDPI को आतंकी संगठन बताते हुए इन्हें जनता द्वारा कड़ा जवाब मिलने की बात कही थी। प्रकाश ने यह भी कहा था कि सिर्फ घोषणा करने से कोई विधायक नहीं बन जाता।

सामने आ रहे चुनावों परिणामों में भी भाजपा नेता एस प्रकाश की बात सही साबित होती दिख रही है। एक हत्यारेे को पुत्तूर की जनता ने नकार दिया है। अभी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि उसके विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 1770 लोगों ने उसका समर्थन किया है।

शफी बेल्लारे उन हत्यारोपियों में से एक है, जिसने भाजपा नेता की हत्या की थी। 26 जुलाई 2022 को सुल्लिया तालुक में पड़ने वाले गाँव बेल्लारे में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू को कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। हमलावर बाइक पर सवार हो कर आए थे।

इस हत्याकांड की देश भर में आलोचना हुई थी। इसको देखते हुए जाँच कुछ ही समय बाद NIA को सौंप दी गई थी। इस मामले में NIA ने शफी बेल्लारे सहित 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल किया था। शफी बेल्लारे पर आरोप है कि उसने प्रवीण की मुखबिरी की थी और हत्यारों को उनके बारे में बताया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संदेशखाली की जो बनीं आवाज, उनका बैंक डिटेल से लेकर फोन नंबर तक सब किया लीक: NCW से रेखा पात्रा ने की TMC नेता...

बशीरहाट से भाजपा की प्रत्याशी रेखा पात्रा ने टीएमसी नेता के विरुद्ध महिला आयोग में निजता के हनन के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।

कभी इस्लामी आतंकवाद से त्रस्त, आज ₹2 लाख करोड़ की इकोनॉमी: 1600+ आतंकी ढेर, 370 हटाने के बाद GDP दोगुनी… जानिए मोदी राज में...

मोदी सरकार में जम्मू कश्मीर आतंक की घटनाओं में काफी कमी आई है, राज्य की अर्थव्यवस्था इस दौरान बढ़ कर ₹2 लाख करोड़ हो गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe