Monday, May 13, 2024
Homeराजनीतिगुजरात में चोर-चोर के नारों से हुआ अरविंद केजरीवाल का स्वागत, लोगों ने दिखाए...

गुजरात में चोर-चोर के नारों से हुआ अरविंद केजरीवाल का स्वागत, लोगों ने दिखाए काले झंडे भी: 4 नवंबर को CM प्रत्याशी के चेहरे का ऐलान करेगी AAP

लोगों ने अरविंद केजरीवाल के काफिले को काले झंडे भी दिखाए। ये वीडियो चिखली तालुका में खुदवेल और गोलवड गाँव के बीच का है।

गुजरात के नवसारी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत ‘चोर-चोर’ के नारों के साथ हुआ। जनता ने AAP नेताओं के काफिले के सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद AAP की खूब खिल्ली उड़ रही है। नारे लगाने वालों में कई महिलाएँ भी शामिल थीं। लोगों ने अरविंद केजरीवाल के काफिले को काले झंडे भी दिखाए। ये वीडियो चिखली तालुका में खुदवेल और गोलवड गाँव के बीच का है।

उस समय AAP नेताओं का काफिला वहाँ से गुजर रहा था। वहाँ AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक रैली को संबोधित करने पहुँचे थे। सीएम केजरीवाल ने रैली में अपने भाषण के दौरान इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने वालों को वो अपना भाई मानते हैं और उन्हें विश्वास है कि एक दिन वो उनलोगों का भी दिल जीतते हुए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे।

दूसरी पार्टियों के समर्थकों से अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो अपनी-अपनी पार्टी के साथ ही रहें, लेकिन वोट AAP को दें। उन्होंने कहा कि जनता जिसे चाहे देख कर चिल्लाए और जिसे चाहे वोट दें, वो उनके लिए अच्छे स्कूल बनवाएँगे और बीमारों का इलाज करवाएँगे। ये अलग बात है कि दिल्ली में खुद उनकी सरकार घोटालों में फँसी हुई है और छठ महापर्व के बीच यमुना को प्रदूषित छोड़ कर सीएम खुद गुजरात में चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।

AAP शुक्रवार (4 नवंबर, 2022) को गुजरात में अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करने वाली है। पार्टी ने पंजाब की तर्ज पर 6357000360 नंबर पर कॉल, SMS और व्हाट्सएप्प के माध्यम से सुझाव माँगे हैं। 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक ये चालू रहेगा। इसी बहाने बाद में केजरीवाल ये दावा करेंगे कि उन्होंने जनता से पूछ कर उम्मीदवार का चयन किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग द्वारा बाकी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चौथे चरण के लिए EVM में लॉक होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत: लोकसभा की 96 सीटें, आंध्र-ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -