Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिऔरंगजेब के छक्के छुड़ाने वाले शिवाजी का अपमान बर्दाश्त नहीं: कमलनाथ सरकार पर बरसे...

औरंगजेब के छक्के छुड़ाने वाले शिवाजी का अपमान बर्दाश्त नहीं: कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज

"छत्रपति शिवाजी महाराज का तुम अपमान करते रहो और हम चुप बैठे रहें यह हो नहीं सकता। कमलनाथ जी, जरूरत पड़ी तो अपने महापुरुषों के सम्मान में खून के बदले खून दे देंगे।"

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में शिवाजी की प्रतिमा हटा दी गई थी। छिंदवाड़ा के सौंसर के मोहगॉंव तिराहे पर लगी इस प्रतिमा को जेसीबी से तोड़ने के मसले पर शिवसेना ने भले चुप्पी साध रखी हो, लेकिन बीजेपी लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सौंसर पहुॅंचे। उन्होंने उस जगह भूमिपूजन किया जहॉं से शिवाजी की प्रतिमा हटाई गई।

यहॉं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का तुम अपमान करते रहो और हम चुप बैठे रहें यह हो नहीं सकता। कमलनाथ जी, जरूरत पड़ी तो अपने महापुरुषों के सम्मान में खून के बदले खून दे देंगे।” शिवराज ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्होंने औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे, जो भारत के गौरव का प्रतीक हैं, उनका अपमान किया गया। उनकी प्रतिमा को गिराने के लिए जेसीबी मशीन। देश अपने महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगा।”

शिवराज ने ट्वीट कर बताया, “छिंदवाड़ा के सौंसर में मोहगाँव चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पुनर्स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। हर देशवासी और प्रदेशवासी के लिए वह गौरव व सम्मान का प्रतीक हैं। भारत में शौर्य, साहस, पराक्रम के प्रतीक वीर शिवाजी के चरणों में नमन।”

शिवराज सिंह ने कहा, “हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय गौरव हैं और हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं। देश के करोड़ों लोग उनको अपना आराध्य मानते हैं। ऐसे महापुरुष का अपमान यह कॉन्ग्रेस सरकार कर रही है।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पहले तो मूर्ति गिराकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया गया और उसके बाद पैसों का दम्भ भरा गया! सौंसर की जनता में इतना सामर्थ्य है कि वे जनभागीदारी से प्रतिमा को ससम्मान पुनर्स्थापित कर सकें।”

बीजेपी नेता ने कहा, “छत्रपति शिवाजी देश का गौरव हैं। कॉन्ग्रेस सरकार ने उनकी मूर्ति हटाकर उनका अनादर किया है। प्रतिमा के ऊपरी हिस्से को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की। महान व्यक्तित्वों का अपमान करने की कॉन्ग्रेस की परंपरा बन गई है। मध्य प्रदेश और भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। छत्रपति शिवाजी का अपमान करने वालों पर जाँच होनी चाहिए।”

बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र का गौरव हैं, हमारे आराध्य हैं व देश की प्रेरणा के स्रोत हैं। उनका अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। अगर आपत्ति थी तो उनकी प्रतिमा को सम्मानजनक तरीके से भी हटाया जा सकता था लेकिन यह सरकार तो महापुरुषों का अपमान करने में गर्व का अनुभव करती है।”

वहीं बीजेपी नेता मेजर सुरेंद्र पुनिया ने इस पर तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था, “मध्य प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जो पूरे राष्ट्र के गौरव हैं उनकी प्रतिमा को छिन्दवाड़ा में गिरा दिया। क्या  कमलनाथ जी कभी नेहरू जी इंदिरा जी या राजीव जी की मूर्ति को इस तरह गिराएँगे ??? नहीं, तो फिर शिवाजी की क्यों? उद्धव जी, आप कॉन्ग्रेस को कुछ कहोगे?”

गौरतलब है कि जो कॉन्ग्रेस दिन रात नेहरू और गाँधी परिवार की आराधना करती रहती है और उनकी वैधानिक आलोचना तक सहन नहीं कर पाती वो कॉन्ग्रेस अक्सर महापुरुषों का अपमान करती है। वीर सावरकर पर तो राहुल गाँधी खुद कई बार अभद्र बयान दे चुके हैं। इससे पहले कमलनाथ सरकार के दौरान ही महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी।

कमलनाथ के गृह क्षेत्र में जेसीबी से ढहा दी गई छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा, शिवसेना ने साधी चुप्पी

जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफ़न की गई थी मंदिरों से लूटी गई हिन्दू प्रतिमाएँ, ये रहा सबूत

पुणे में बैठ कर दिल्ली चलाने वाला मराठा: 16 की उम्र में सँभाली कमान, निज़ाम और मैसूर को किया चित

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे जेल में मछली खिलाने के लिए खुदवा ली गई थी तालाब, उसे सुबह की नमाज़ के बाद किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक: मुख़्तार अंसारी के...

मुख़्तार अंसारी का रसूख ऐसा था कि गाजीपुर जेल में उसे मछलियाँ खिलाने के लिए तालाब तक खुदवा ली गई थी, बड़े-बड़े अधिकारी उसके साथ बैडमिंटन खेलने आते थे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जाँच की अनुमति दी, जेल में बंद कैदी से ₹10 करोड़ की वसूली...

मामला 10 करोड़ रुपए की रंगदारी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन ने जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की वसूली की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe