Monday, May 6, 2024
Homeराजनीति1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में ₹1000 भेजेंगे CM शिवराज सिंह चौहान: मध्य प्रदेश...

1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में ₹1000 भेजेंगे CM शिवराज सिंह चौहान: मध्य प्रदेश में आतिशबाजी, दीपोत्सव और रैलियों से हो रहा फैसले का स्वागत

राज्य की महिलाओं ने इस दौरान रैली भी निकाली। शनिवार (10 जून, 2023) को कई जिलों में प्रभात फेरी निकाली गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जानकारी दी है कि महिलाओं के सपनों की उड़ान को नया सम्मान मिला है। मध्य प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएँगे। भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश के लिए 10 जून, 2023 के दिन को ऐतिहासिक करार दिया है।

सीएम चौहान ने भी वीडियो जारी कर कहा, “मेरी बहनों, आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का दिन है। मैं आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए आपके खाते में डालूँगा। साथ ही सायं 6 बजे जबलपुर में आपसे प्रत्यक्ष रूप से और पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से आपसे अपने दिल की बात करूँगा। आपकी खुशी, मेरा जीवन है।” बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार बच्चियों एवं महिलाओं के लिए कई योजनाएँ लेकर आ रही हैं।”

राज्य की महिलाओं ने इस दौरान रैली भी निकाली। शनिवार (10 जून, 2023) को कई जिलों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान अधिकारीगण भी साथ रहे। टीकमगढ़ में एक मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। कहीं आतिशबाजी हो रही है तो कहीं सम्मेलन आयोजित कर के महिलाओं द्वारा भाजपा सरकार को धन्यवाद किया जा रहा है। वार्ड स्तर पर समारोह का टीवी के माध्यम से प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम चौहान महिलाओं के खाते में 1000 रुपए भेजेंगे। कार्यक्रम स्थल पर न सिर्फ रंगोली सजाई गई है, बल्कि गुब्बारों से भी सजावट की गई है। महिलाओ के आधार लिंक्ड ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ इनेबल्ड बैंक एकाउंट्स में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से भेजी जाएगी। कुल मिला कर 1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में ये राशि भेजी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक बल मिलेगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -