Monday, May 6, 2024
Homeराजनीतिसिर्फ वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह ही नहीं, 18 मंत्रालय चला रहे थे मनीष...

सिर्फ वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह ही नहीं, 18 मंत्रालय चला रहे थे मनीष सिसोदिया: CM केजरीवाल के पास नहीं है कोई विभाग, कैसे चलेगी अब AAP सरकार?

बता दें कि इससे पहले सत्येंद्र जैन के पास 6 विभाग हुआ करते थे, लेकिन उनकी गिरफ़्तारी के बाद उनके हिस्से के भी सारे विभाग मनीष सिसोदिया को ही दे दिए गए।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है, ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि प्रदेश की AAP सरकार में उनके द्वारा सँभाले जाने वाले मंत्रालयों का क्या होगा? ये सवाल इसीलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के साथ-साथ AAP में भी नंबर-2 हैं। अरविंद केजरीवाल भले ही मुख्यमंत्री हों, लेकिन लगभग सारे महत्वपूर्ण छोटे-बड़े मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास ही हैं।

दिल्ली सरकारी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मनीष सिसोदिया जिन मंत्रालयों को सँभाल रहे हैं, वो ये हैं – शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि एवं इमारत, ख़ुफ़िया, सेवाएँ, कला-संस्कृति एवं भाषाएँ, श्रम, रोजगार, सार्वजनिक कार्य विभाग, स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, पानी। इसके अलावा अन्य सभी वो विभाग, जो किसी अन्य मंत्री को नहीं मिले हैं, उन्हें मनीष सिसोदिया ही देख रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सत्येंद्र जैन के पास 6 विभाग हुआ करते थे, लेकिन उनकी गिरफ़्तारी के बाद उनके हिस्से के भी सारे विभाग मनीष सिसोदिया को ही दे दिए गए। उनकी गिरफ़्तारी के बाद अब AAP सरकार के कामकाज पर भी असर पड़ना तय है। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री होने के बावजूद अपने पास कोई विभाग नहीं रखते हैं। ऐसे में उनके लिए अब प्रदेश की सरकार चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाली है।

मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली और पंजाब में AAP के कई मंत्री जेल की हवा समय-समय पर खा चुके हैं। कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े अवैध लेन देन के मामले में सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में हैं। सोमनाथ भारती को अपनी पत्नी के हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री मामले में जेल जाना पड़ा था। संदीप कुमार राशन कार्ड बनवाने के बहाने महिला से रेप के आरोप में जेल जा चुके हैं। विजय सिंगला पर अधिकारियों से प्रत्येक ठेके पर एक पर्सेंट कमीशन माँगने का आरोप लगा था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -