Saturday, April 26, 2025
HomeराजनीतिCAPF की 700 कंपनी, 70000 जवान: मतदान के दौरान गुजरात में होंगे तैनात, असामाजिक...

CAPF की 700 कंपनी, 70000 जवान: मतदान के दौरान गुजरात में होंगे तैनात, असामाजिक तत्वों पर रखेंगे पैनी नजर

इन चुनावों को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 700 कंपनियाँ शामिल होंगी, जिसमें 70000 अर्धसैनिक बल होंगे। इसमें, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 150 कंपनियाँ शामिल होंगीं।

गुजरात विधानसभा चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए और अहिंसक चुनाव कराए जाने को लेकर सुरक्षा बलों की बड़ी तैनाती की जाएगी। इसके अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियाँ भेजी जाएँगीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन चुनावों को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 700 कंपनियाँ शामिल होंगी, जिसमें 70000 अर्धसैनिक बल होंगे। इसमें, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 150 कंपनियाँ शामिल होंगीं।

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें से पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर व दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। बड़ी बात यह है कि 8 दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश का चुनाव परिणाम भी सामने आएगा। ऐसे में देखना यह होगा कि दोनों प्रदेशों की जनता किस राजनीतिक दल पर विश्वास जताती है।

गुजरात चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 174 उम्मीदवारों भारतीय जनता पार्टी ने 160 उम्मीदवारों व कॉन्ग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जहाँ एक ओर सत्ताधारी भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी। वहीं, कॉन्ग्रेस खोया हुआ जनाधार तलाशने में जुटी हुई है। आप की बात करें तो उसे अभी यहाँ के वोटर्स के बीच जमीन तलाशनी होगी।

गुजरात में साल 1998 से अब तक लगातार भाजपा की ही सरकार है। गुजरात में एक पूरी पीढ़ी अब केवल भाजपा शासित राज्य में पली-बढ़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटें मिलीं थीं। जबकि कॉन्ग्रेस को 77 सीटें हासिल हुईं थीं। अब तक सामने आए ओपिनियन पोल में भाजपा बड़े बहुमत के साथ राज्य में एक बार फिर सत्ता में काबिज होती दिख रही है।

एबीपी सी-वोटर के ताजे ओपिनियन पोल के अनुसार, इस चुनाव में बीजेपी को 131 से 139 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस को 31 से 39 सीटें और आम आदमी पार्टी और अन्य के हिस्से में 12 से 17 सीटें जाती दिख रहीं हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जेल में ‘लेडी डॉन’ जिकरा, फिर भी खौफ में कुणाल का परिवार: पहले भी हो चुकी है 6 हिंदुओं की हत्या, सीलमपुर से पलायन...

कुणाल के पिता राजवीर सिंह ने ऑपइंडिया से कहा कि उनके बेटे को सुनियोजित तरीके से मारा गया। इसके पीछे इलाके की कुख्यात 'लेडी डॉन' जिकरा और उसका गैंग है।

‘मेरा एक भाई मुजाहिद (जिहाद करने वाला) और एक भाई जेल में’: बोली पहलगाम हमले के मुख्य आरोपित आदिल की बहन, 2 आतंकियों के...

आतंकवादी आदिल गुरी और आसिफ शेख के घरों को सुरक्षा बालों ने उड़ाया। आतंकी की बहन बोली कि उसका भाई मुजाहीदीन है।
- विज्ञापन -