Saturday, October 12, 2024
Homeराजनीति'हम आजम खान को किनारे लगा रहे हैं': सपा के पूर्व सहयोगी रहे ओपी...

‘हम आजम खान को किनारे लगा रहे हैं’: सपा के पूर्व सहयोगी रहे ओपी राजभर ने बताया अखिलश यादव ने कही थी ये बात, जेल में मिलने जाने से भी रोका था

ओपी राजभर के अनुसार, जिस केस में आजम खान जेल में हैं, उसमें समाजवादी पार्टी ने ही उनको फँसाया है। उनका कहना है कि अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर सही काम किया होता तो आज आजम खान जेल में नहीं होते। उन्होंने इशारों में कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएँ।

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर आजम खान को किनारे लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब वे सपा के साथ थे, तब आजम खान से मिलने के लिए वे सीतापुर जेल जा रहे थे। उस समय अखिलेश यादव ने उन्हें रोक दिया था और कहा था कि वे आजम खान किनारे लगा रहे हैं।

शुक्रवार (20 सितंबर 2024) को रामपुर आए राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, “जब हम सपा के साथ थे, तब आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल जा रहे थे। उस समय अखिलेश यादव ने मुझे रोक दिया और हमसे कहा कि आप वहाँ मत जाइए। हम उनको किनारे लगा रहे हैं। आप उनको बढ़ाने के लिए जा रहे हैं।”

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लेकर राजभर ने कहा आज वे जेल में बंद हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है। अखिलेश यादव आजम खान को पहले से ही किनारे करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मुस्लिम वोट लिया, लेकिन उनका साथ नहीं दिया। मुस्लिमों के लिए कोई भर्ती नहीं निकाली, जबकि सपा की चार-चार बार सरकार रही।

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान का इस्तेमाल किया है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वो (आजम खान) समाजवादी पार्टी में एक कद्दावर नेता थे, लेकिन कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। बस उनका इस्तेमाल किया। उनके काम पर वोट तो लिया, लेकिन जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो किनारा कर लिया।”

ओपी राजभर के अनुसार, जिस केस में आजम खान जेल में हैं, उसमें समाजवादी पार्टी ने ही उनको फँसाया है। उनका कहना है कि अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर सही काम किया होता तो आज आजम खान जेल में नहीं होते। उन्होंने इशारों में कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएँ।

यह पूछे जाने पर कि क्या अखिलेश यादव ने आजम खान के साथ पक्षपात किया है, इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “सौ प्रतिशत किया है। टीवी चैनल पर सब चला है। मैं आजम से सीतापुर मिलने के लिए जा रहा था तो उन्होंने मुझे मना किया। कहा कि आप वहाँ मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। अखिलेश को गुलाम नेता चाहिए जो बोले ना। गूँगा रहे, बहरा रहे। बस उनकी हाँ में हाँ मिलाए।”

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जब से कॉन्ग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के ‘समाप्तवादी पार्टी‘ बनने का कारण अखिलेश स्वयं बनेंगे। कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत माँगे जाने पर राजभर ने कहा, “परिस्थितियाँ होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी। अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -