प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की नींव रखी और कहा कि ये जगह अब सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सेहत का भी ठिकाना बनेगी।
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, “मुझे कुछ ही दिनों में दूसरी बार बुंदेलखंड आने का मौका मिला और इस बार हनुमान जी का बुलावा आया। अब यहाँ भजन, भोजन के साथ-साथ निरोगी जीवन का आशीर्वाद भी मिलेगा।” इस अस्पताल का पहला चरण 10 एकड़ में बनेगा, जिसमें 100 बेड होंगे। पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की, जिन्होंने ये नेक काम शुरू किया। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई भी कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लंबे वक्त से देश में एकता की बात करते आए हैं और अब कैंसर अस्पताल बनवाकर समाज की भलाई का नया कदम उठाया है। उन्होंने कुछ नेताओं पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “आजकल कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं। विदेशी ताकतें भी इनका साथ देती हैं। ये लोग हमारे मंदिरों, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करते हैं।” पीएम ने ये भी बताया कि हमारे ऋषियों ने आयुर्वेद और योग जैसी चीजें दीं, जो आज दुनिया भर में छाई हुई हैं।
महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये एकता का बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा, “करोड़ों लोग वहाँ पहुँचे, संतों से मिले। पुलिसवालों ने भी साधक की तरह सेवा की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।” उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में डॉक्टर और स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में जुटे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत में कितने ही बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़े कितने ही शोध संस्थान धार्मिक ट्रस्टों द्वारा चलाए जा रहे हैं। इन संस्थाओं में करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा की जाती है… मुझे खुशी है कि बागेश्वर धाम के रूप में इस गौरवशाली परंपरा में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।”
#WATCH Chhatarpur, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi said, "So many big hospitals in India are being run by our religious institutions. So many research institutes related to health and science are being run by religious trusts. Crores of poor people are treated and… pic.twitter.com/cBhuTPSqSp
— ANI (@ANI) February 23, 2025
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के काम का भी जिक्र किया। “हमने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र अपनाया। इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए बड़े ऐलान किए गए। दवाइयाँ सस्ती होंगी और अगले तीन साल में हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे।”
Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, "In this year's budget, many announcements have been made to fight cancer, and Modi has decided that cancer medicines will be made cheaper. Cancer day care centres will be opened in every district of the country in… pic.twitter.com/dUO9zgHHrE
— ANI (@ANI) February 23, 2025
धीरेंद्र शास्त्री ने एक खास बात बताई कि इस अस्पताल में एक वार्ड का नाम पीएम की माँ हीराबेन के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने हँसते हुए कहा कि पीएम ने उनकी माँ से मुलाकात की और मजाक में बोले, “आपके मन में धीरेंद्र की शादी की बात चल रही है।” इस पर शास्त्री ने कहा, “तो हम आपको अपनी बारात का न्योता दे देते हैं।”
पीएम मोदी का ये दौरा दो दिन का है। बागेश्वर धाम के बाद वो भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शामिल होंगे। लोगों में इस बात की खुशी है कि अब उनके इलाके में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज आसानी से मिल सकेगा।