Sunday, March 23, 2025
Homeराजनीतिबागेश्वर धाम में PM मोदी ने कैंसर अस्पताल की रखी नींव, हीराबेन के नाम...

बागेश्वर धाम में PM मोदी ने कैंसर अस्पताल की रखी नींव, हीराबेन के नाम पर भी होगा वार्ड: धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘छोटा भाई’, कहा- अब भजन-भोजन के साथ निरोगी जीवन का आशीर्वाद भी मिलेगा

पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की, जिन्होंने ये नेक काम शुरू किया। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की नींव रखी और कहा कि ये जगह अब सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सेहत का भी ठिकाना बनेगी।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, “मुझे कुछ ही दिनों में दूसरी बार बुंदेलखंड आने का मौका मिला और इस बार हनुमान जी का बुलावा आया। अब यहाँ भजन, भोजन के साथ-साथ निरोगी जीवन का आशीर्वाद भी मिलेगा।” इस अस्पताल का पहला चरण 10 एकड़ में बनेगा, जिसमें 100 बेड होंगे। पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की, जिन्होंने ये नेक काम शुरू किया। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई भी कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लंबे वक्त से देश में एकता की बात करते आए हैं और अब कैंसर अस्पताल बनवाकर समाज की भलाई का नया कदम उठाया है। उन्होंने कुछ नेताओं पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “आजकल कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं। विदेशी ताकतें भी इनका साथ देती हैं। ये लोग हमारे मंदिरों, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करते हैं।” पीएम ने ये भी बताया कि हमारे ऋषियों ने आयुर्वेद और योग जैसी चीजें दीं, जो आज दुनिया भर में छाई हुई हैं।

महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये एकता का बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा, “करोड़ों लोग वहाँ पहुँचे, संतों से मिले। पुलिसवालों ने भी साधक की तरह सेवा की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।” उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में डॉक्टर और स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में जुटे हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत में कितने ही बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़े कितने ही शोध संस्थान धार्मिक ट्रस्टों द्वारा चलाए जा रहे हैं। इन संस्थाओं में करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा की जाती है… मुझे खुशी है कि बागेश्वर धाम के रूप में इस गौरवशाली परंपरा में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।”

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के काम का भी जिक्र किया। “हमने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र अपनाया। इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए बड़े ऐलान किए गए। दवाइयाँ सस्ती होंगी और अगले तीन साल में हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे।”

धीरेंद्र शास्त्री ने एक खास बात बताई कि इस अस्पताल में एक वार्ड का नाम पीएम की माँ हीराबेन के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने हँसते हुए कहा कि पीएम ने उनकी माँ से मुलाकात की और मजाक में बोले, “आपके मन में धीरेंद्र की शादी की बात चल रही है।” इस पर शास्त्री ने कहा, “तो हम आपको अपनी बारात का न्योता दे देते हैं।”

पीएम मोदी का ये दौरा दो दिन का है। बागेश्वर धाम के बाद वो भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शामिल होंगे। लोगों में इस बात की खुशी है कि अब उनके इलाके में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज आसानी से मिल सकेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तोप से डरे न तलवार से, 80 घाव लेकर भी खड़े रहे बाबर के खिलाफ मैदान में: सपा सांसद ने जिन ‘राणा सांगा’ को...

राणा सांगा गुजरात और मालवा के सुल्तानों की संयुक्त सेना से लेकर इब्राहिम लोदी तक को हराए थे। फिर उन्हें बाहरी के मदद की क्या जरूरत थी?

नागपुर हिंसा में हुआ जितना नुकसान, सबकी भरपाई दंगाइयों की संपत्ति से होगी: CM फडणवीस ने किया ऐलान, कहा- ‘बुलडोजर चलेगा, कोई (दंगाई) नहीं...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अब तक 104 आरोपितों की पहचान हुई, 92 गिरफ्तार किए गए, जिनमें 12 नाबालिग भी हैं।
- विज्ञापन -