Sunday, March 30, 2025
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री के रूप में पहली बार संघ मुख्यालय पहुँचे PM मोदी, संस्थापक हेडगेवार और...

प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार संघ मुख्यालय पहुँचे PM मोदी, संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि: दीक्षा भूमि जाकर अंबेडकर को भी किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की RSS हेडक्वाटर की यात्रा ऐतिहासिक है। संघ मुख्यालय जाने वाले वे दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को संघ कार्यालय की यात्रा की थी। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी साल 2012 में संघ मुख्यालय जा चुके हैं। इसके बाद साल 2013 में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस हेडक्वार्टर गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (30 मार्च 2025) को नागपुर के रेशम बाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने शताब्दी वर्ष मना रहे संघ के मुख्यालय में स्मृति मंदिर जाकर RSS के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे भीमराव अंबेडकर से जुड़ी दीक्षा जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की RSS हेडक्वाटर की यात्रा ऐतिहासिक है। संघ मुख्यालय जाने वाले वे दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को संघ कार्यालय की यात्रा की थी। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहनराव भागवत भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भागवत एवं संघ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

पीएम मोदी दीक्षा भूमि जाकर भगवान गौतम बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी। इसी जगह पर डॉक्टर अंबेडकर ने सन 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। दीक्षा भूमि के बाद वे कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद केंद्र का दौरा करेंगे।

विभिन्न कार्यक्रमों में पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच भी साझा करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए 47 स्थानों पर तैयारी की गई है।

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी साल 2012 में संघ मुख्यालय जा चुके हैं। इसके बाद साल 2013 में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस हेडक्वार्टर गए थे। हालाँकि, प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात कई मौकों पर हो चुकी है। इनमें राम मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम भी एक प्रमुख मौका था।

पीएम मोदी की नागपुर यात्रा को देखते हुए उनकी सुरक्षा की महत्वपूर्ण तैयारी की गई है। वहाँ 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 5 कंपनियों और 1500 होमगार्ड को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा, दूसरे जिलों से करीब 150 अधिकारियों को बुलाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सब अल्लाह की देन’: हापुड़ की 42 साल की गुड़िया ने 12वें बच्चे को दिया जन्म, बच्चों ने बताया- अब्बू काम-धंधा नहीं करते, बस...

इमामुद्दीन-गुड़िया के घर 12वीं बार किलकारी गूँजी। 42 साल की गुड़िया ने एंबुलेंस में बेटी को जन्म दिया। गुड़िया ने कहा, "सब अल्लाह की देन है।"

हिंदुओं का धार्मिक जुलूस जाता देख भड़के नमाजी, बवाल में घरों-दुकानों में तोड़-फोड़: बंगाल के मालदा में हिंसा के बाद सुरक्षाबल तैनात, 34 उपद्रवी...

बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी मस्जिद में नमाज के दौरान हिंदुओं का जुलूस जा रहा था। इससे नाराजा मुस्लिमों ने घरों-दुकानों में तोड़फोड़ की।
- विज्ञापन -