Saturday, June 21, 2025
Homeराजनीतिदूरदर्शन पर हर रविवार बच्चों को दिखाएँ 'स्वराज' : PM मोदी ने 'मन की...

दूरदर्शन पर हर रविवार बच्चों को दिखाएँ ‘स्वराज’ : PM मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों से की अपील, बोले- इसे खुद भी जरूर देखें

पीएम ने कहा, "दूदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, स्वराज का प्रसारण होता है, जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है। समय निकालकर इसे आप भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखाएँ।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (28 अगस्त 2022) को मन की बात (Mann ki Baat) की। इस चर्चा को मोदी ने देश के आर्थिक और वैश्विक पहलुओं पर केंद्रित रखा। सुबह 11 बजे PM मोदी ने सबसे पहले आजादी के अमृत महोत्सव में देश द्वारा तिरंगे के लिए दिखाए गए उत्साह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विविधता वाले देश को तिरंगे ने एक सूत्र में बाँध दिया था। इसी के साथ उन्होंने देश के तमाम हिस्सों में हुए विशेष कार्यक्रमों का जिक्र किया।

आजादी के अमृत महोत्सव को दुनिया के तमाम देशों में उल्लास के साथ मनाने पर पीएम मोदी ने ख़ुशी जाहिर की। इस दौरान विदेशों में भारतीय भाषाओं में गाए गए गीतों और यूरोपीय पर्वत शिखरों पर तिरंगा लहराने के मामलों का विशेष रूप से जिक्र किया।

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दूरदर्शन द्वारा शुरू किए गए सीरियल ‘स्वराज’ की तारीफ़ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा भरने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से देश कई भूले-बिसरे बलिदानियों को याद करेगा।

पीएम ने कहा, “दूदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, स्वराज का प्रसारण होता है, जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है। समय निकालकर इसे आप भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखाएँ। ताकि स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले महानायकों के बारे में ये पीढ़ी जान सके।”

जल संचयन के लिए बनाए गए अमृत सरोवरों पर ध्यान दिलाते हुए PM मोदी ने इसे जन आंदोलन का नया रूप बताया। उन्होंने तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कुछ जल सरोवरों का जिक्र करते हुए बताया कि यह आने वाली पीढ़ीयों के भविष्य के लिए जरूरी कदम है।

प्रधानमंत्री ने कुपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए देश का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने असम के प्रोजेक्ट सम्पूर्णा को सराहनीय बताते हुए मध्य प्रदेश में गीत-संगीत द्वारा कुपोषण को कम करने के प्रयासों का भी जिक्र किया।

मन की बात में PM मोदी ने भारत को मोटे अनाजों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश बताया। उन्होंने इसके प्रोत्साहन के लिए सहभागी लोगों जागरूकता अभियान चलाने के लिए सराहा। मोटे अनाजों के उत्पादकों को शुभकामना देते हुए मोदी ने इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहाड़ी क्षेत्रों विशेषकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों के मेहनत भरे कठिन जीवन से देशवासियों को परिचित करवाया। मोदी ने पहाड़ी लोगों खास तौर पर वहाँ की महिलाओं के जीवन से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा लेने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने बताया कि डिजिटल इंडिया के सपने साकार हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती अरूणाचल प्रदेश में शुरू हुई 4 G सेवा के साथ देश के अन्य हिस्सों में लोगों के ऑनलाइन प्रणाली की तरह हुए झुकाव को भविष्य के लिए सुखद संकेत बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आज जो छाँटते हैं मीडिया एथिक्स का ‘ज्ञान’, वही थे आपातकाल का ‘गोदी मीडिया’: इंदिरा गाँधी ने झुकने को कहा, वे खुद को बड़ा...

आपातकाल के दौरान मीडिया पर कड़ा नियंत्रण हुआ। स्वतंत्र पत्रकारिता दबा दी गई और बड़े मीडिया हाउस इंदिरा गाँधी के प्रचार का औज़ार बनकर रह गए।

भारत-हिंदू-यहूदी विरोधी जोहरान ममदानी बनना चाहता है न्यूयॉर्क का मेयर, जमकर डॉलर दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी संगठन: मीरा नायर का बेटा ‘सोशलिज्म’ की आड़...

जोहरान का मकसद साफ है - वो उन ताकतों का साथ लेकर न्यूयॉर्क का मेयर बनना चाहता है, जो भारत और हिंदुओं के खिलाफ हैं।
- विज्ञापन -