Friday, July 11, 2025
Homeराजनीतिपहली बार नहीं लगी किसी नोट पर रोक… कॉन्ग्रेस काल में RBI ने किया...

पहली बार नहीं लगी किसी नोट पर रोक… कॉन्ग्रेस काल में RBI ने किया था ऐसा ही ऐलान: 1978 में बंद हुए थे ₹10 हजार के नोट

केंद्र में कॉन्ग्रेस नीत यूपीए सरकार सत्ता में थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। तब, 22 जनवरी 2014 को RBI ने 2005 से पहले के सभी नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था। इसमें 10 रुपए से लेकर 500 और 1000 रुपए तक के नोट भी शामिल थे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के सभी नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है। RBI के इस फैसले पर कॉन्ग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालाँकि इससे पहले साल 2014 में मनमोहन सिंह सरकार में भी इसी तरह का फैसला लिया जा चुका है। यही नहीं, इससे पहले साल 1978 में भी नोट बंदी हो चुकी है।

दरअसल, आरबीआई ने शुक्रवार (19 मई 2023) को ‘क्लीन नोट नीति’ के चलते ₹2000 के सभी नोट वापस लेने का फैसला किया है। नोट बदलने या बैंक में जमा करने के लिए देशवासियों को 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है। नोट बदलने के लिए 4 महीने की समय सीमा को पर्याप्त माना जा रहा है। हालाँकि विपक्ष इसे मुद्दा बनाते हुए राजनीतिक रोटियाँ सेंकने की जुगत में लगा हुआ है। लेकिन शायद कॉन्ग्रेस अपनी सरकार में लिए गए फैसलों को भूल चुकी है।

साल 2014 की शुरुआत में केंद्र में कॉन्ग्रेस नीत यूपीए सरकार सत्ता में थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। तब, 22 जनवरी 2014 को RBI ने 2005 से पहले के सभी नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था। इसमें 10 रुपए से लेकर 500 और 1000 रुपए तक के नोट भी शामिल थे। हालाँकि तब कॉन्ग्रेस नेताओं से लेकर उनके अन्य सहयोगी दलों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करने की कोशिश नहीं की थी। लेकिन अब हो-हल्ला मचा रहे हैं।

1978 में हुई थी पहली नोटबंदी, 10 हजार के नोट भी हुए थे बंद…

2014 में हुई ‘नोट बंदी’ से पहले साल 1978 में हुई आजाद भारत की पहली नोट बंदी में भी मनमोहन सिंह का बड़ा हाथ था। दरअसल, तब केन्द्र में मोरारजी देसाई सरकार थी और उसमें मनमोहन सिंह वित्त सचिव का भार सँभाल रहे थे। तब 16 जनवरी 1978 को काला धन खत्म करने के लिए ₹1000, ₹5000 और ₹10000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी। सरकार के इस ऐलान के बाद 17 जनवरी 1978 को देश की सभी बैंकों और उनकी शाखाओं के अलावा सरकारों के खजाने को भी बंद रखने का भी फैसला किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

100-200 नहीं, 2442 से भी ज्यादा बार… बांग्लादेश में 11 महीने में हिंदुओं पर हुआ अत्याचार: रेप से लेकर हत्या तक की घटनाओं ने...

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद संगठन ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 4 अगस्त 2024 से लेकर पिछले 330 दिनों में कुल 2,442 हुई।

ट्रंप ने अब कनाडा पर किया वार, टैरिफ 25% से 35% तक बढ़ाया: पहले ब्राजील को दिया था 50% का झटका, कुल 8 देशों...

अमेरिका ने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे कनाडा और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक रिश्तों में और खटास आ सकता है।
- विज्ञापन -