Friday, October 11, 2024
Homeराजनीतिचाचा ने दी थी मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी, भतीजा संविधान का उड़ा...

चाचा ने दी थी मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी, भतीजा संविधान का उड़ा रहा मजाक: इमरान मसूद के सांसद बनते ही परिजन दिखाने लगे रंग, Video वायरल

भाजपा नेता अजय आलोक ने लिखा, "ये 'शहज़ादे' की फ़ौज के फ़िदायीन गुरिल्ले हैं, इनके चचा जो सांसद बने हैं। उन्होंने मोदी जी की बोटिया काटने की बात कही थी, ये संविधान को काट रहे हैं। इनका वचन इनका शासन। अच्छे जा रहे हो। राहुल गाँधी फ़ौज तैयार करो।"

सहारनपुर से कॉन्ग्रेस के सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद द्वारा संविधान का मजाक उड़ाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमजा के साथ एक युवती भी नजर आ रही है। हालाँकि, जब बवाल बढ़ा तो हमजा ने यह कहा कि यह एक फन वीडियो था। हालाँकि, सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कार्रवाई की माँग उठ रही है।

दरअसल, यह वीडियो बुधवार (3 जुलाई 2024) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दिख रहा है कि हमजा मसूद हाथ में संविधान की पुस्तक लेते हुए है। इसके साथ में वो कह रहा है, मैं ह हमजा मसूद, ईश्वर की/अल्लाह की शपथ लेता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा।”

यहाँ तक तो ठीक है, लेकिन इसके बाद हमजा मसूद जो कुछ कहता है कि वह संविधान का मजाक उड़ाने वाला है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब हमजा मसूद संविधान का मजाक उड़ा रहा होता है, उस समय उसके साथ खड़ी युवती खिलखिलाती रहती है। हमजा कहता है, “मैं ‘कुछ-कुछ करके’ अक्षुण्ण रखूँगा। ये मेरा वचन है। मेरा वचन ही है शासन।”

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने लिखा, “ये ‘शहज़ादे’ की फ़ौज के फ़िदायीन गुरिल्ले हैं, इनके चचा जो सांसद बने हैं। उन्होंने मोदी जी की बोटिया काटने की बात कही थी, ये संविधान को काट रहे हैं। इनका वचन इनका शासन। अच्छे जा रहे हो। राहुल गाँधी फ़ौज तैयार करो।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमजा मसूद ने व्‍हॉट्सऐप ग्रुप पर कहा कि वह यूँ ही फन वीडियो बना रहा था। उसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। बता दें कि हमजा के अब्बू नौमान मसूद और सांसद इमरान जुड़वाँ भाई हैं। नौमान गंगोह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हैं और गंगोह की राजनीति में सक्रिय रहते हैं। हमजा भी नगरपालिका के मौजूदा बोर्ड में सभासद है।

ये वही इमरान मसूद हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी दी थी। यह धमकी उन्होंने एक सभा में दी थी। साल 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था, “गुजरात में चार परसेंट मुसलमान हैं। यहाँ 40 परसेंट हैं। नरेंद्र मोदी यहाँ आ जाएँ तो उनकी बोटी-बोटी कर डालेंगे।” इस बयान के बयान उनके खिलाफ FIR करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -