Saturday, July 19, 2025
Homeराजनीति'वन्दे मातरम् नहीं बोलूँगा, अल्लाह के अलावा अपनी माँ के सामने भी सर नहीं...

‘वन्दे मातरम् नहीं बोलूँगा, अल्लाह के अलावा अपनी माँ के सामने भी सर नहीं झुका सकते’: महाराष्ट्र विधानसभा में सपा नेता अबू आजमी

उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर एक मुस्लिम की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दुओं के प्रदर्शन के कारण राज्य भर में दंगे भड़के।

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भारत के राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के खिलाफ अपनी घृणा का प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र के विधानसभा सदन में उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ कहने से इनकार कर दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने दावा किया कि उनका मजहब इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। बाद में अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर इसे सही साबित की भी कोशिश की और अपने हरकतों का बचाव किया।

उन्होंने विधानसभा में कहा, “हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते। हम ‘वन्दे मातरम्’ नहीं पढ़ सकते, क्योंकि हम सिर्फ एक अल्लाह को मानते हैं। हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते, हम माँ के सामने भी सर नहीं झुकाते।” दरअसल, अबू आजमी ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए उसके हत्यारे आफताब पूनावाला के खिलाफ महाराष्ट्र के जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति दर्ज कराई।

इसी दौरान उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ पर भी बोला। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब इसकी अनुमति नहीं देता कि हम ‘वन्दे मातरम्’ बोलें। अबू आजमी ने कहा, “नारा लगाया गया कि इस देश में रहना है तो ‘वन्दे मातरम्’ पढ़ना पड़ेगा। ये औरंगाबाद स्थित राम मंदिर के पास की घटना है। वहाँ दोबारा 15-20 लोग जुटे और नारेबाजी करने लगे।” उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस पर एक मुस्लिम की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दुओं के प्रदर्शन के कारण राज्य भर में दंगे भड़के।

उन्होंने कहा कि इस्लाम सिखाता है कि सर सिर्फ उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर मुस्लिमों पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है और पुलिस जाँच तक नहीं कर रही थी। सदन से बाहर कर उन्होंने कहा कि उनके मजहब में कहा गया है कि सिर्फ उस अल्लाह के सामने सर झुकाओ जिसने जमीन-आसमान-सूरज-चाँद-इंसान बनाया। उन्होंने दावा किया कि ये अधिकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मिला हुआ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘TMC विकास के आगे दीवार है’- बंगाल में गरजे पीएम मोदी, अपराधियों पर दीदी की ‘ममता’ पर भी साधा निशाना: सड़क-बिजली-गैस-रेल समेत ₹5,400 करोड़...

पीएम मोदी ने दुर्गापुर में ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति जैसे मुद्दों को उठाया।

गुजरात की जिस रिफायनरी से रोशन होता है यूरोप, उसी पर EU ने लगा दिया बैन: रूसी तेल को बनाया बहाना, रोसनेफ्ट की हिस्सेदारी...

रूस पर नए EU प्रतिबंधों में भारत की रिफाइनरी और ध्वज रजिस्ट्री शामिल हैं, जिससे रूसी तेल व्यापार और बैंकिंग प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।
- विज्ञापन -