Sunday, June 15, 2025
Homeराजनीतिराहुल गाँधी की रैली में नहीं पहुँचे मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम ने पूछा- निकम्मा...

राहुल गाँधी की रैली में नहीं पहुँचे मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम ने पूछा- निकम्मा क्यों नहीं आया

“राहुल गाँधी की मुंबई में हुई रैली के दौरान मेरी गैर हाजिरी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं और जो संदेह किया जा रहा है वह बेमतलब है।....."

महाराष्ट्र में एक तरफ जहाँ कॉन्ग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है, वहीं पार्टी के भीतर मचा घमासान उसके लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। पूर्व मुंबई कॉन्ग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम बागी तेवर अपनाए हुए हैं। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए एक बार फिर कॉन्ग्रेस के लिए फजीहत की स्थिति पैदा कर दी है। इस ट्वीट में निरुपम ने लिखा कि राहुल गाँधी की रैलियों में वह निकम्मा क्यों अनुपस्थित था? हालाँकि उन्होंने ट्वीट में किसी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि संजय के इस ट्वीट का सीधा इशारा मिलिंद देवड़ा की तरफ था।

दरअसल संजय निरूपम ने राहुल गाँधी की रैली में न पहुँचने का कारण बताते हुए एक ट्वीट किया। इस दौरान देवड़ा को निशाना बनाना नहीं भूले। संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में लिखा, “राहुल गाँधी की मुंबई में हुई रैली के दौरान मेरी गैर हाजिरी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं और जो संदेह किया जा रहा है वह बेमतलब है। जरूरी पारिवारिक समारोह की वजह से मैं पूरे दिन व्यस्त था और इसकी जानकारी मैंने राहुल गाँधी को पहले ही दे दी थी। वो (राहुल गाँधी) मेरे नेता हैं और मेरे लिए हमेशा रहेंगे। लेकिन निकम्मा क्यों अनुपस्थित था?”

गौरतलब है कि संजय निरुपम और मिलंद देवड़ा दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं बन रही है और दोनों की अनबन लगातार खुलकर सामने आ रही है। संजय निरूपम हाल ही में हुई मुंबई में राहुल गाँधी की रैली में उपस्थित नहीं हुए थे। संजय निरूपम ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कॉन्ग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए थे। संजय निरूपम टिकट बँटवारे को लेकर काफी नाराज थे और आरोप लगा रहे थे कि उनकी मर्जी के किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं सौंपा गया है। संजय निरूपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉन्ग्रेस नेताओं पर सवाल खड़े किए थे और साथ ही पार्टी छोड़ने तक की बात कह दी थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रचार ना करने की बात कही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -