Monday, July 7, 2025
Homeराजनीतिआए थे आत्मकथा विमोचन को, NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर गए...

आए थे आत्मकथा विमोचन को, NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर गए शरद पवार: बोले – अब नई पीढ़ी पार्टी को आगे ले जाएगी

हालाँकि, शरद पवार ने साफ़ कर दिया है कि वो राजनीतिक, समाजिक और सांस्कृतिक जीवन में सक्रिय रहेंगे और काम करते रहेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने अपनी पार्टी NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में खुद इसका ऐलान किया। शरद वपार भारत के रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने जून 1999 में कॉन्ग्रेस तोड़ कर NCP की स्थापना की थी। अब लगभग 24 वर्षों बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही अब MVA (महा विकास अघाड़ी) गठबंधन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें NCP के साथ कॉन्ग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) भी हैं।

शरद पवार 4 अब्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे, तब उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। वहीं मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उन्होंने बतौर कृषि मंत्री कार्य किया। शरद पवार अपने उत्तराधिकारी को लेकर कहा कि कमिटी NCP के नए अध्यक्ष को लेकर निर्णय करेगी। उन्होंने मंगलवार (2 मई, 2023) को अपने आत्मकथा विमोचन कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी पार्टी को उस दिशा में मार्गदर्शित करे, जहाँ वो इसे ले जाना चाहते हैं।

शरद पवार ने इशारा किया है कि NCP में पहले एक कमिटी गठित की जाएगी, जो नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाएगी। महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार उनके बाद पार्टी में सबसे ताकतवर नेता हैं, जिन्हें कार्यकर्ता ‘दादा’ भी कहते हैं। वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी सांसद हैं। हालाँकि, शरद पवार ने साफ़ कर दिया है कि वो राजनीतिक, समाजिक और सांस्कृतिक जीवन में सक्रिय रहेंगे और काम करते रहेंगे।

शरद पवार इस समय देश के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक हैं। कुछ ही दिनों पहले वो पंजाब पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने वहाँ के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बदल के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। हाल ही में जिस तरह से उनके भतीजे अजित पवार द्वारा बागी तेवर दिखाने और विधायकों के साथ गायब होने की खबरें आई हैं, उसके बाद से ही पार्टी में राजनीतिक संकट है। अजित पवार भाजपा के साथ जाने की अटकलों से इनकार करते रहे हैं, लेकिन वो नवंबर 2019 में 3 दिन की सरकार भाजपा के साथ मिल कर चला चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की PM को दिया चाँदी का राम मंदिर, सरयू के पवित्र जल से भरा कलश: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर का सिल्वर रेप्लिका भेंट किया। वहीं, अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग दी।

चलता रहेगा बुलडोजर, देवभूमि का स्वरुप नहीं बदलने देंगे: 4 साल पूरे होने पर ऑपइंडिया से बोले CM धामी, कहा- नहीं बदलने देंगे डेमोग्राफी

CM धामी ने ऑपइंडिया से कहा कि राज्य के भीतर अवैध ढाँचों पर लगातार बुलडोजर चलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है।
- विज्ञापन -