Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीतिनिषादराज के किले पर बना दिया अवैध मस्जिद, मार्च 2024 तक ढाह देंगे: NISHAD...

निषादराज के किले पर बना दिया अवैध मस्जिद, मार्च 2024 तक ढाह देंगे: NISHAD Party के मुखिया का ऐलान, कहा – मुक्त कराएँगे श्रृंग्वेरपुर धाम

डॉ संजय निषाद ने कहा कि जब हम अपना घर नहीं बनाएँगे तो दूसरे लोग तो बना ही लेंगे। उन्होंने समझाया कि जब हम अपनी खेतों में बीज नहीं बोएँगे तो घास-फूस उगेंगे ही।

उत्तर प्रदेश के मत्स्यपालन मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज के किले के ऊपर बनाई गई मस्जिद को मार्च 2024 तक ढहा दिया जाएगा। उन्होंने इसे एक अवैध निर्माण करार दिया। संजय निषाद ने बताया कि रामायण काल में वनवास के लिए निकले भगवान श्रीराम ने वहाँ विश्राम किया था। उन्होंने जानकारी दी कि इंदिरा गाँधी के प्रधनमंत्री रहते उत्खनन विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में भी वहाँ निषादराज का किला पाया गया था।

‘NISHAD Party’ के मुखिया ने कहा, “जब इंदिरा गाँधी ने वहाँ खुदाई कराई थी, उस समय तो वहाँ मस्जिद थी ही नहीं। यानी, बाद में इस किले के ऊपर मस्जिद बना दिया गया। फिर धीरे-धीरे बढ़ कर इस मस्जिद को एक एकड़ में फैला लिया गया। निषादराज तो मुस्लिम थे ही नहीं, फिर वहाँ मस्जिद कैसे बन गई? जब हमारा पुरातत्व विभाग कह चुका है कि ये निषादराज की संपत्ति है, फिर मुस्लिमों ने यहाँ मस्जिद कैसे बना ली?”

बता दें कि देश भर में की जगह मस्जिद-मजार का अवैध तरीके से निर्माण किए जाने के खुलासे हो रहे हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा कि ये हमारे निकम्मेपन का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जब हम अपना घर नहीं बनाएँगे तो दूसरे लोग तो बना ही लेंगे। उन्होंने समझाया कि जब हम अपनी खेतों में बीज नहीं बोएँगे तो घास-फूस उगेंगे ही। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में संजय निषाद प्रयागराज पहुँचे थे।

श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज में लखनऊ की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ता है। उन्होंने कहा कि नियम के हिसाब से भी ये मस्जिद अवैध है क्योंकि पुरातत्व स्थल के 300 मीटर के दायरे में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। संजय निषाद ने मछली पालकों के लिए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़े एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। बता दें कि वनवास के समय श्रृंगवेरपुर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माँ सीता को नदी पार कराने में निषाद समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -