Monday, May 6, 2024
Homeराजनीतियोगी आदित्यनाथ ने दोबारा ली CM पद की शपथ: केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक...

योगी आदित्यनाथ ने दोबारा ली CM पद की शपथ: केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बने उप-मुख्यमंत्री, कुल 52 मंत्री

गुरुवार (24 मार्च, 2022) को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (25 मार्च 2022) को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य में 37 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। उनके साथ ही ब्रजेश पाठक भी उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। गुरुवार (24 मार्च, 2022) को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। देर शाम उन्होंने प्रदेश में बनाए जाने वाले मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपी थी।

योगी के विधायक दल के नेता चुने जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने कहा, “जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया। हमने तो बस आज नेता चुना है। उन्होंने कहा कि हमने आज एक बार फिर से उन्हें दल नेता जरूर चुना है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं।” नई कैबिनेट में कुल 52 मंत्री हैं।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए। कई जगहों पर सीएम योगी के बड़े-बड़े कट-आउट भी लगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्‍यमंत्री के रूप में वापसी किया। यूपी में 37 साल में कोई सीएम दोबारा नहीं बना। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी ने जीत हासिल की तो, पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। पाँच बार के लोकसभा सांसद को भाजपा नेतृत्व ने सबसे बड़े राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना था। 

गोरखपुर से पाँच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ राज्य के हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में गोरखपुर (सदर) सीट से पहली बार निर्वाचित हुए हैं। 2017 में, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 8 सितंबर को राज्य विधान परिषद के लिए चुने गए। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 273 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है। कॉन्ग्रेस 2 और बसपा 1 सीट जीतने में सफल हो सकी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पूछते थे कमरा नंबर, देते थे शराब का ऑफर, कॉन्ग्रेस कार्यालय में कर दिया बंद: राधिका खेड़ा बोलीं- राहुल-प्रियंका ने भी नहीं लिया एक्शन

राधिका खेड़ा ने कॉन्ग्रेस छोड़ने के बाद बताया कि राम मंदिर दर्शन करने के बाद किस तरह से उनके साथ अभद्रता की जा रही थी। पार्टी नेता उन्हें शराब पूछते थे।

कॉन्ग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के PS का नौकर है जहाँगीर, घर से ED को मिले है इतने पैसे कि सुनकर होश उड़ जाए: जानिए...

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर छापेमारी में ED को करोड़ों की नकदी बरामद हुई है। नोटों की गिनती अभी जारी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -