Tuesday, July 8, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकौन हैं एलन के 13वें बच्चे को पैदा करने का दावा करने वाली एशले...

कौन हैं एलन के 13वें बच्चे को पैदा करने का दावा करने वाली एशले क्लेयर, कहा- X पर हुई सेटिंग: टेस्ला CEO को बताया हँसमुख और स्मार्ट

एशले ने कहीं भी अपने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा है कि वो खुश हैं। उनका बच्चा स्वस्थ है। अब उनका प्रतिनिधि इस बाबत एलन से बातचीत करने में जुटा है ताकि बच्चे को पालने के लिए एग्रीमेंट हो सके।

दुनिया के सबसे मशहूर अमीरों में से एक टेस्ला CEO, Space X के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह एक महिला है जिसका नाम एशले सेंट क्लेयर है। एशले ने अपने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वह एलन मस्क के बच्चे की माँ बनी हैं।

एशले ने पोस्ट में क्या लिखा

एशले ने वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, “पाँच महीने पहले, मैंने एक बच्चे को जन्म दिया। एलन मस्क उसके पिता हैं। मैंने अपने बच्चे की प्राइवेसी और सेफ्टी की रक्षा के लिए पहले इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन हाल के दिनों में, मुझे साफ हो गया कि मीडिया ऐसा कर सकती है, भले ही उससे हमें कितना ही नुकसान हो…।”

एशले ने आगे लिखा, “मैं अपने बच्चे को एक आम सुरक्षित वातावरण में बड़े होने देना चाहती हूँ। इस कारण से मैं मीडिया से अनुरोध करती हूँ कि वे हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें और आक्रमक रिपोर्टिंग करने से बचें।”

कौन है एशले सेंट क्लेयर

बता दें कि एलन मस्क को लेकर दावा करने वाले एशले सेंट क्लेयर एक प्रसिद्ध लेखक, कॉलमिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वे अपने राजनीतिक बयानों और सामाजिक मुद्दों पर विचारों के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा एशले ने “एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स” नामक एक किताब लिखी है, जो अमेरिका में चर्चा का विषय बनी थी।

वह कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरों में दिखने की वजह से भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुकी हैं। इन हस्तियों में एक नाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर एलन मस्क के बच्चे के जन्म की घोषणा करके चर्चा बटोरी है।

कैसे शुरू हुआ रिश्ता

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अनुसार उनके और एलन मस्क के रिश्ते की शुरुआत मैसेजों से हुई थी। एशले ने कहा कि मस्क बहुत हँसमुख हैं और बहुत स्मार्ट भी। उन्होंने जब मैसेज भेजा तो वो शायद एक मीम था। इसके बाद बातचीत शुरू हुई। उनकी पहली मुलाकात ट्विटर हेडक्वार्टर में हुई थी। वहाँ उन्होंने एलन का इंटरव्यू लिया और फिर उन्हें मैसेज आया। यही से दोनों में रोमांस की शुरुआत हुई। इसके बाद एशले को एक शानदार अपार्टमेंट रहने को मिला। मगर जब वो प्रेगनेंट हुई तब अकेली थीं। इन्फ्लुएंसर के अनुसार दोनों के बच्चे के बारे में बताने से उन्हें मना किया गया था।

बच्चे की देखरेख के लिए करेंगी एलन से बात

एशले ने कहीं भी अपने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा है कि वो खुश हैं। उनका बच्चा स्वस्थ है। अब उनका प्रतिनिधि इस बाबत एलन से बातचीत करने में जुटा है ताकि बच्चे को पालने के लिए एग्रीमेंट हो सके।

एशले को लेकर एलन मस्क की प्रतिक्रिया

एशले के इस पोस्ट के बाद अरबपति मस्क की प्रतिक्रिया का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन एलन ने भी तक इसपर कुछ नहीं कहा है। लेकिन, इस मामले पर उनकी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उस पोस्ट में दिख रहा है कि एशले सेंट क्लेयर किसी से कह रही थी कि उन्हें एलन मस्क की शादी के लिए अटेंशन चाहिए और वो आदमी उन्हें बता रहा है कि उनके बच्चे हैं। इसी पोस्ट को देखने के बाद एलन ने लिका- whoa। अब लोग इस प्रतिक्रिया के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।

12 बच्चों के पिता है एलन मस्क

गौरतलब है कि कि एलन मस्क के कुल 12 बच्चे हैं। अगर एशले का दावा सच है तो ये उनका 13वाँ बच्चा होगा। उनक पहली पत्नी से 5बच्चे हैं जबकि सिंगर ग्रिम्स से उनके तीन बच्चे हैं और न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस से जुड़वां बच्चे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिव तांडव स्त्रोत’ और ‘सांबा रेगे’ से हुआ PM मोदी का स्वागत, राजकीय यात्रा पर पहुँचे ब्रासीलिया: द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर होगी...

पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके तहत ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।

ट्रंप ने 14 देशों पर बढ़ाया टैक्स, जवाबी कार्रवाई के लिए भी दे डाली धमकी : ग्लोबल टैरिफ से खुद को घाटे से उबारने...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाई गई है।
- विज्ञापन -