Sunday, March 9, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे:...

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे: भारत के विदेश मंत्रालय ने उठाई सख्त कार्रवाई की माँग

हमले की निंदा अमेरिका में अन्य हिंदू संगठनों और नेताओं ने भी की है। 'कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका' ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ये सब एक बार फिर दिखाता है कि हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार घटना कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में बने BAPS मंदिर की है। हमले से संबंधित जानकारी खुद BAPS के आधिकारिक पेज पर दी गई है।

BAPS पब्लिस अफेयर्स ने अपने एक्स अकॉउंट पर पोस्ट किया- “मंदिर के अपमान की एक और घटना, इस बार ये कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुआ है। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। हम कभी नफरत को जड़ मजबूत करने नहीं देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।”

इस हमले की निंदा अमेरिका में अन्य हिंदू संगठनों और नेताओं ने भी की। ‘कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ये सब एक बार फिर दिखाता है कि हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने इस खबर को सुनने के बाद आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैस्वाल ने कहा, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर पर हमले की रिपोर्ट देखी है। हम ऐसी अस्वीकृत करने योग्य घटनाओं की सबसे मजबूत शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे इन कार्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।”

बता दें कि इस घटना से जुड़ी सामने आई तस्वीरों में मंदिर के बाहर काले रंग से ‘ F%$& मोदी’ लिखा देखा जा सकता है। इसके अलावा ‘मोदी-हिंदू मुर्दाबाद’ भी दीवारों पर लिखा गया। भारत और प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए जमीन से लेकर बोर्ड और दीवार सब गंदे किए गए।

यह पहली बार नहीं है जब कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ है। खालिस्तानी तत्व अकसर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हैं। इससे पहले सितंबर 2024 में, BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर सैक्रामेंटो को भी इसी तरह के हिंदू विरोधी संदेशों के साथ विकृत किया गया था। उस समय भी स्थानीय हिंदू समुदाय ने सुरक्षा बढ़ाने की माँग की थी और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कप्तान रोहित शर्मा, पर मीडिया से बात करने आए शुभमन गिल… क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ‘हिटमैन’ के करियर का होगा आखिरी वनडे? जानिए...

रोहित शर्मा भारत ही नहीं, सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 3 दोहरे शतक दर्ज हैं।

‘लाल पानी’ पिलाकर बनाया ईसाई, दिन बदलने का दिया था झाँसा, 4 साल बाद भी झोपड़े में कट रहे दिन… मीना ने की घर...

बाँसवाड़ा में ईसाई बने लोगों ने बताया कि कैसे उन्हें झाँसा देकर हिंदू धर्म छुड़वाया गया था। उन्होंने कहा कि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
- विज्ञापन -