Thursday, March 28, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आजाद हुई चिड़िया': एलन मस्क के 'सिंक' में डूबे CEO पराग अग्रवाल सहित कई...

‘आजाद हुई चिड़िया’: एलन मस्क के ‘सिंक’ में डूबे CEO पराग अग्रवाल सहित कई अधिकारी, ट्विटर हेडक्वार्टर से बाहर निकाला

बाथरूम सिंक के साथ मस्क के ट्विटर हेडक्वार्टर पहुँचने का वीडियो वायरल हुआ था। अब शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी के साथ स्पष्ट हो गया है कि मस्क सिंक के जरिए क्या संदेश देना चाहते थे।

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे धनी आदमी हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक हैं। अब ट्विटर (Twitter) भी उनका हो गया है। ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के लिए वे माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मुख्यालय में एक बाथरूम सिंक लेकर पहुँचे थे। अब उसका संदेश भी साफ हो गया है। ट्विटर का माई-बाप बनते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित कई अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। ट्वीट कर लिखा है- द बर्ड इज फ्रीड (the bird is freed) यानी आजाद हुई चिड़िया।

गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) कोको 44 बिलियन डॉलर करीब (362461220000 रुपए) में ट्विटर की डील फाइनल करने वाले मस्क ने इस ट्वीट के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि ट्विटर के पक्षपाती सेंशरशिप के दिन अब बीत गए। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने जिन अधिकारियों की छुट्टी की है उनमें अग्रवाल के अलावा CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे शामिल हैं। इन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया गया।

बताया जा रहा है कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप इन पर लगाया। जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे। डील पूरी होने के बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया। हालाँकि इसे लेकर अभी तक ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

इससे पहले 27 अक्टूबर 2022 को मस्क के ट्विटर हेडक्वार्टर पहुँचने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे एक बाथरूम सिंक लिए दिख रहे थे। मस्क के ऐसा करने की वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही थी। लेकिन अब शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी के साथ स्पष्ट हो गया है कि आखिर मस्क सिंक के जरिए क्या संदेश देना चाहते थे।

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। मस्क ने ट्विटर के 100% शेयर के लिए $54.20 (करीब 4000 करोड़ रुपए) प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करने का ऑफर दिया था, उस वक्त इसकी कुल कीमत करीब 43 बिलियन डॉलर (करीब 327354 करोड़ रुपए) थी। तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को होल्ड पर रख दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe