OpIndia is hiring! click to know more
Sunday, April 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आजाद हुई चिड़िया': एलन मस्क के 'सिंक' में डूबे CEO पराग अग्रवाल सहित कई...

‘आजाद हुई चिड़िया’: एलन मस्क के ‘सिंक’ में डूबे CEO पराग अग्रवाल सहित कई अधिकारी, ट्विटर हेडक्वार्टर से बाहर निकाला

बाथरूम सिंक के साथ मस्क के ट्विटर हेडक्वार्टर पहुँचने का वीडियो वायरल हुआ था। अब शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी के साथ स्पष्ट हो गया है कि मस्क सिंक के जरिए क्या संदेश देना चाहते थे।

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे धनी आदमी हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक हैं। अब ट्विटर (Twitter) भी उनका हो गया है। ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के लिए वे माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मुख्यालय में एक बाथरूम सिंक लेकर पहुँचे थे। अब उसका संदेश भी साफ हो गया है। ट्विटर का माई-बाप बनते ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित कई अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। ट्वीट कर लिखा है- द बर्ड इज फ्रीड (the bird is freed) यानी आजाद हुई चिड़िया।

गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) कोको 44 बिलियन डॉलर करीब (362461220000 रुपए) में ट्विटर की डील फाइनल करने वाले मस्क ने इस ट्वीट के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि ट्विटर के पक्षपाती सेंशरशिप के दिन अब बीत गए। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने जिन अधिकारियों की छुट्टी की है उनमें अग्रवाल के अलावा CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे शामिल हैं। इन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया गया।

बताया जा रहा है कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप इन पर लगाया। जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे। डील पूरी होने के बाद उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया। हालाँकि इसे लेकर अभी तक ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

इससे पहले 27 अक्टूबर 2022 को मस्क के ट्विटर हेडक्वार्टर पहुँचने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे एक बाथरूम सिंक लिए दिख रहे थे। मस्क के ऐसा करने की वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही थी। लेकिन अब शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी के साथ स्पष्ट हो गया है कि आखिर मस्क सिंक के जरिए क्या संदेश देना चाहते थे।

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। मस्क ने ट्विटर के 100% शेयर के लिए $54.20 (करीब 4000 करोड़ रुपए) प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करने का ऑफर दिया था, उस वक्त इसकी कुल कीमत करीब 43 बिलियन डॉलर (करीब 327354 करोड़ रुपए) थी। तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को होल्ड पर रख दिया था।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

देवी-देवताओं की मूर्तियाँ गढ़ते थे हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन, काट डाला: BJP ने शेयर किया Video, मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ का खून-खराबा

मुर्शिदाबाद हिंसा में हिंदुओं को खास तौर पर निशाना बनाया गया। उनके घर, दुकानें, गाड़ियाँ और यहाँ तक कि मंदिर भी नहीं बख्शे गए।

क्या पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून, जानिए क्या कहता है संविधान: ममता बनर्जी को भाजपा क्यों बता रही ‘झूठा’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह राज्य में नए वक्फ कानून को लागू नहीं करेंगी।
- विज्ञापन -