लंदन में खालिस्तान समर्थकों के समूह ने जयशंकर और भारतीय राजदूत की गाड़ी को घेर लिया और उन पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान खालिस्तान के झंडे लहराए गए और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ सहित कई आपत्तिजनक नारे लगाए गए। एक शख्स ने भारतीय झंडा तिरंगा को फाड़ दिया। वहीं, एक कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की बात कही।
BREAKING: Khalistan supporters in London, U.K., heckled India’s Minister of External Affairs, Dr. Subrahmanyam Jaishankar, and his envoy. A passerby made an obscene gesture toward them.
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) March 5, 2025
The group accuses the minister and his government of assassinating their members and is… pic.twitter.com/QARU3sJbGI
जयशंकर गुरुवार (6 मार्च) को लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में जा रहे थे। जब वे अपनी कार से उतरे तो खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन पर हमला करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उनके सामने एक शख्स ने भारतीय झंडा तिरंगा को फाड़ दिया। इस दौरान लंदन पुलिस चुपचाप सब कुछ देखती रही। उसने खालिस्तानी गुंड़ों को वहाँ से हटाने की कोशिश नहीं की।
#BREAKING: Khalistani goons attempt to heckle India’s External Affairs Minister @DrSJaishankar in London while he was leaving in a car. A man can be seen trying to run towards him, tearing the Indian national flag in front of cops. Police seem helpless, as if ordered to not act. pic.twitter.com/wXK8sxVal8
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 5, 2025
चैथम हाउस के कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया। इसके बाद अब देश को कश्मीर से चुराए गए हिस्से की वापसी का इंतजार है। इसे पाकिस्तान ने चोरी की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को खाली कराने से यह मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।
जयशंकर ने कहा कि कश्मीर के अधिकांश मुद्दों का हल निकाल लिया गया है। अनुच्छेद 370 खत्म करना पहला कदम था। कश्मीर में विकास और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था और राज्य में चुनाव कराना तीसरा कदम था। अब मामला सिर्फ PoK का है। उसे वापस लेने के बाद कश्मीर का मुद्दा हमेशा के लिए हल हो जाएगा।
Appreciated the conversation with @bronwenmaddox at @ChathamHouse this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 5, 2025
Spoke about changing geopolitics, geoeconomics, India-UK ties, neighbourhood and the Indian view of the world.
Do watch 🎥: https://t.co/Wp6CwLBtxY pic.twitter.com/0SSf1E7WuF
बता दें कि जयशंकर 4 से लेकर 9 मार्च तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वे अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी और अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंध और रक्षा सहयोग शामिल हैं।
ब्रिटेन की अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर 6 और 7 मार्च को आयरलैंड की यात्रा पर रहेंगे। यहाँ वे आयरिश विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मिलेंगे और उनसे कई मुद्दों पर बात करेंगे। इसके अलावा, वे आयरलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। अंत में वे भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।