Thursday, March 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI को बैन करेगी शाहबाज़ शरीफ की सरकार:...

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI को बैन करेगी शाहबाज़ शरीफ की सरकार: पहले से ही जेल में बंद हैं पूर्व प्रधानमंत्री, अब चलेगा राजद्रोह का मुकदमा

पाकिस्तान की PPP और मुस्लिम लीग नवाज की गठबंधन सरकार ने मुख्य विपक्षी पार्टी PTI पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय ले लिया। इसके पीछे 9 मई, 2023 को हुए दंगों को बड़ा कारण बताया गया। 9 मई, 2023 को पाकिस्तान में इमरान खान के गिरफ्तार होने के बाद दंगे भड़क गए थे।

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार ने इसी के साथ इमरान कहाँ समेत PTI के बड़े नेताओं पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने का भी निर्णय लिया है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोमवार (15 जुलाई, 2024) को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों और साइफर मामले के साथ ही प्रकरण के साथ-साथ अमेरिका में पास हुए प्रस्ताव को मद्देनजर रखते हुए हमारे पास PTI पर प्रतिबन्ध लगाने के मजबूत सबूत मौजूद हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “हम PTI पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि संविधान का अनुच्छेद 17 सरकार को राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है और इस मामले को आगे सुप्रीम कोर्ट में भेजा जाएगा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए PTI पर प्रतिबंध लगाना ही होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को ही PTI को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। उसे पाकिस्तान की संसद में आरक्षित सीटों में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी और उसके बाद वह संसद में सबसे बड़ी पार्टी बन जाती। पाकिस्तान की सरकार ने इस निर्णय को भी चुनौती देने की बात कही है।

इस के अलावा हाल ही में PTI के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीवी को भी कोर्ट से कई मामलों में राहत दी गई है। उन्हें तोशाखाना और इद्दत मामले में हाल ही में राहत मिली है, इसके बाद उनके सक्रिय राजनीति में आने के कयास लग रहे थे।

हालाँकि, इन राहत की खबरों के बीच पाकिस्तान की PPP और मुस्लिम लीग नवाज की गठबंधन सरकार ने मुख्य विपक्षी पार्टी PTI पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय ले लिया। इसके पीछे 9 मई, 2023 को हुए दंगों को बड़ा कारण बताया गया। 9 मई, 2023 को पाकिस्तान में इमरान खान के गिरफ्तार होने के बाद दंगे भड़क गए थे।

इसके अलावा इस पार्टी पर प्रतिबन्ध के पीछे साइफर मामला भी बताया गया। दरअसल, यह एक पत्र था जिसके आधार पर इमरान खान दावा कर रहे थे कि अमेरिका उनकी सरकार गिराना चाहता है। इन सभी को आधार बना कर अब इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है। हालाँकि, इस मामले पर अंतिम निर्णय पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का होगा।

पार्टी को प्रतिबंधित करने के साथ ही इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर राजद्रोह के तहत मुकदमा चलाने की बात कही गई है। पाकिस्तान की सरकार ने आरोप लगाया कि इमरान खान और उनसे जुड़े हुए लोग पाकिस्तान के रिश्तों को बिगाड़ने और उसकी IMF के साथ डील बिगाड़ने पर तुले हुए हैं।

PTI ने सरकार के इस कदम को आत्मघाती बताया है और इसके लिए पाकिस्तान की फ़ौज उसके मुखिया आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा है कि इससे जो नुकसान होगा वो देश को सहना पड़ेगा। PTI ने फ़ौज के मुखिया को अपनी पुरानी गलतियों से सीखने को कहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी डाला खौलता पानी, कभी मस्जिद से चलाए पत्थर, कभी होली मनाने पर लाश बिछाने की धमकी: 20 घटनाएँ जब रंगों के त्योहार पर...

पिछले कुछ साल में ही होली पर कम से कम 20 ऐसी घटनाएँ घटीं, जब इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया और अपनी घृणा दिखाई।

नेहरू की भूल, जिन्ना का धोखा, ऑल इंडिया रेडियो का ऐलान, चीनी घुसपैठ… कैसे बलूचिस्तान पर पाकिस्तान का हुआ कब्जा, क्यों जाफर एक्सप्रेस तक...

कलात के शासक ने विलय के कागज भारत को भिजवाए थे, जिन्हें नेहरू ने वापस कर दिया। यह दावा भी एक ब्रिटिश थिंक टैंक ने किया है।
- विज्ञापन -