Sunday, February 23, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में दुर्गा माता मंदिर और शीतला मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, पुआल डालकर...

बांग्लादेश में दुर्गा माता मंदिर और शीतला मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, पुआल डालकर प्रतिमा को जलाया: मोहम्मद यूनुस की सरकार बोली- ‘मुल्क में नहीं हो रहा अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न’

बांग्लादेश के ग़ोपालगंजमें दुर्गा मंदिर और शीतला मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। मूर्तियों को पुआल की मदद से जलाया गया।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजे मामले में ग़ोपालगंज जिले के काशियानी उपजिला के तराइल नॉर्थपारा गाँव में दुर्गा मंदिर और शीतला मंदिर को गुरुवार (21 जनवरी 2025) की सुबह आग के हवाले कर दिया गया। इस आगजनी में दोनों मंदिरों को भारी नुकसान हुआ। दुर्गा मंदिर की पूजा सामग्री जलकर खाक हो गई और शीतला देवी की मूर्ति को पुआल जलाकर खंडित कर दिया गया। घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल बन गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोज़ाना मंदिर में पूजा करने वाले तराइल गाँव के निवासी प्रमोथ विश्वास ने बताया कि जब वे सुबह पूजा के लिए पहुँचे तो दुर्गा मंदिर का बाँस का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि मंदिर के भीतर सब कुछ जला हुआ था। वहीं पास के शीतला मंदिर में मूर्ति को जलाने के लिए पुआल का इस्तेमाल किया गया था। प्रमोथ ने तुरंत गाँव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह केवल मंदिर नहीं, हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। यह देखकर दिल टूट गया।”

पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की पुष्टि की। काशियानी पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद शफीउद्दीन खान ने कहा कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब तक न तो किसी ने शिकायत दर्ज कराई है और न ही आरोपितों की पहचान हो सकी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घटना की जाँच गंभीरता से की जाएगी।

इस बीच, बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं को धार्मिक हिंसा मानने से इनकार कर दिया है। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहाँगीर आलम चौधरी ने ढाका में अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स ट्रेसी ऐनी जैकब्सन से मुलाकात के दौरान दावा किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कोई अत्याचार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश में ‘अल्पसंख्यक’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करते। यहाँ सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं। जो कुछ भी हो रहा है, वह धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक कारणों से हो रहा है। भारतीय मीडिया झूठ फैला रहा है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।”

हालाँकि, बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले और अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएँ कुछ और ही कहानी बयाँ करती हैं। कथित ‘स्टूडेंट्स रिवोल्यूशन’ के बाद खासकर जब शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाया गया, तब से अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है। ग़ोपालगंज की घटना इस हिंसा का ताज़ा उदाहरण है, लेकिन सरकार इसे स्वीकार करने से लगातार बच रही है।

मंदिरों पर हमलों और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारतीय मीडिया पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया देश की छवि खराब करने के लिए गलत सूचनाएँ फैला रहा है।

इसके अलावा, अमेरिकी चार्ज डी’अफेयर्स ट्रेसी ऐनी जैकब्सन के साथ हुई इस बैठक में बांग्लादेश ने रोहिंग्या शरणार्थियों के पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया गया। जहाँगीर आलम चौधरी ने अमेरिका से और अधिक रोहिंग्या मुस्लिमों को अपने देश में बसाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले भी रोहिंग्या के पुनर्वास और सहायता में बड़ी भूमिका निभा चुका है। इस पर ट्रेसी ऐनी जैकब्सन ने बताया कि अब तक 17,000 रोहिंग्या अमेरिका में बसाए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

बैठक में सीमा सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, और पुलिस सुधार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बांग्लादेश ने अपने पुलिस और कोस्ट गार्ड के लिए मानवाधिकार और मानव तस्करी जैसे मामले में ज्यादा ट्रेनिंग देने की माँग की। ट्रेसी ऐनी जैकब्सन ने भरोसा दिलाया कि अमेरिका इस दिशा में अपनी मदद जारी रखेगा।

इसके साथ ही, बांग्लादेश सरकार ने यह भी दावा किया कि सीमा पर स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि अगले महीने भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ और बीजीबी) के बीच दिल्ली में बैठक होगी, जहाँ दोनों देशों के सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी।

हालाँकि, ज़मीनी हकीकत इन दावों से काफी अलग है। बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की घटनाएँ यह साबित करती हैं कि वहाँ की सरकार इस मुद्दे को सुलझाने में नाकाम रही है। यही कारण है कि बांग्लादेशी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बचाने के प्रयास में भारतीय मीडिया पर लगातार झूठे आरोप लगा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsबांग्लादेश में मंदिरों को जलाने की घटनाएँ, हिंदू अल्पसंख्यक हिंसा, बांग्लादेश में धार्मिक हिंसा, बांग्लादेश सरकार की प्रतिक्रिया, बांग्लादेश में धार्मिक अत्याचार, काशियानी मंदिर हमला, दुर्गा मंदिर आग, शीतला मंदिर जलाया गया, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार, बांग्लादेश की घरेलू नीति, बांग्लादेश में रोहिंग्या पुनर्वास, अमेरिका से रोहिंग्या शरणार्थी सहायता, बांग्लादेश में आतंकवाद से लड़ाई, सीमा सुरक्षा और बीएसएफ, बांग्लादेश में अमेरिकी सहयोग, बांग्लादेश और भारत के संबंध, बांग्लादेश में कानून प्रवर्तन सुधार, बांग्लादेश में पुलिस प्रशिक्षण सहयोग, Bangladesh temple burning incidents, Hindu minority violence, religious violence in Bangladesh, Bangladesh government response, religious persecution in Bangladesh, Kasiani temple attack, Durga temple fire, Sheetala temple burned, minority community situation in Bangladesh, attacks on Hindus in Bangladesh, Bangladesh Sheikh Hasina government, Bangladesh domestic policy, Rohingya rehabilitation in Bangladesh, US aid for Rohingya refugees, fighting terrorism in Bangladesh, border security and BSF, Bangladesh-US cooperation, Bangladesh law enforcement reforms, Bangladesh police training cooperation, Bangladesh-India relations
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बागेश्वर धाम में PM मोदी ने कैंसर अस्पताल की रखी नींव, हीराबेन के नाम पर भी होगा वार्ड: धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘छोटा भाई’,...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लंबे वक्त से देश में एकता की बात करते आए हैं और अब कैंसर अस्पताल बनवाकर समाज की भलाई का नया कदम उठाया है।

जिस राज्य में कॉन्ग्रेस आई, वह राज्य रसातल में समाई: अब तेलंगाना का निकला तेल, धड़ाधड़ कर्ज के बाद भी महिलाओं को हर महीने...

कॉन्ग्रेस राज में तेलंगाना आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है। रेवंत रेड्डी की सरकार 2024-25 में ₹58 हजार करोड़ से अधिक कर्ज ले चुकी है।
- विज्ञापन -