Sunday, May 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयआतंकियों की हमदर्द अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब ने PM मोदी के संबोधन के बहिष्कार...

आतंकियों की हमदर्द अमेरिकी सांसद रशीदा तलीब ने PM मोदी के संबोधन के बहिष्कार का ऐलान किया: यहूदियों के खिलाफ फैलाती है घृणा, कश्मीर पर प्रोपेगंडा

उन्होंने इजरायल के अस्तित्व को 'नकबा (तबाही)' बताते हुए एक कार्यक्रम के आयोजन की साजिश भी रची थी।

अमेरिकी सांसद रशीदा तलीबी ने यूएस कॉन्ग्रेस के जॉइंट सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का बहिष्कार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय नेता हैं, जिन्होंने अमेरिकी कॉन्ग्रेस के जॉइंट सेशन को 2 बार संबोधित किया। अमेरिका की डेमोक्रेट पार्टी की सांसद इल्हान उमर और रशीदा तलीब ने उनके भाषण के बहिष्कार का ऐलान किया है। रशीदा तलीबी मिशिगन 12th डिस्ट्रिक्ट की सांसद हैं।

उन्होंने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को शर्मनाक तक करार दिया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानवाधिकार उल्लंघन के लंबे इतिहास, लोकतंत्र-विरोधी कार्रवाइयाँ और मुस्लिमों-धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना और उनके द्वारा पत्रकारों को सेंसर करना अस्वीकार्य है।” जबकि सच्चाई ये है कि रशीदा तलीब खुद आतंकवादियों की हमदर्द रही हैं। साथ ही वो अमेरिकी संसद में भी यहूदियों के खिलाफ अपने घृणा का प्रदर्शन करती रही हैं।

वो एक पैनल में भी शामिल हुई, जिसका काम कश्मीर पर भारत विरोधी प्रोपेगंडा का प्रसार करना है। साथ ही उसका एक अन्य उद्देश्य है भारत के खिलाफ घृणा प्रदर्शित करना। ये पैनल शिकागो स्थित ‘साउंड विजन’ से जुड़ा हुआ है, जो ‘इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमेरिका (ICNA)’ का एक हिस्सा है। ICMA के तार हमास से भी जुड़े हुए हैं। ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’, जमात-ए-इस्लामी और अन्य इस्लामी आतंकी संगठनों से भी इसके संबंध हैं।

ICMA ने अपने मुखपत्र ‘द मैसेज’ में अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित किए जा एचके सैयद सलाहुद्दीन का महिमामंडन किया था। उसने लिखा था कि वो मुजाहिद्दीन का नेता है जो कश्मीर को ‘क्रूर भारतीय कब्जे’ से आज़ाद कराने में लगा हुआ है। यहूदी विरोधी तलीब मानती हैं कि इजरायल को अपने अस्तित्व का भी कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने इजरायल के अस्तित्व को ‘नकबा (तबाही)’ बताते हुए एक कार्यक्रम के आयोजन की साजिश भी रची थी।

अमेरिकी राजधानी में प्रस्तावित इस कार्यक्रम को इजरायल विरोधी संगठनों का समर्थन प्राप्त था। लेकिन, अमेरिका के हाउस स्पीकर ने इस कार्यक्रम को प्रतिबंधित कर दिया। रशीदा तलीब फिलिस्तीनी मूल की हैं। वो इजरायल की सरकार को नस्लवादी कहती हैं। उन्होंने एक इजरायल विरोधी संगठन को 1.70 लाख डॉलर (1.39 करोड़ रुपए) भी दान में दिए थे। हिटलर द्वारा यहूदियों के नरसंहार पर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था।

उन्होंने इस नरसंहार पर ख़ुशी मनाने की बात कही थी, लेकिन फिर अपने बयान को बदल दिया। बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि अपने फिलिस्तीनी पूर्वजों के दर्द को याद दिलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। इल्हाना उमर ने जब अमेरिका में हुए 9/11 हमलों को लेकर कहा था कि ‘कुछ लोगों ने कुछ कर दिया’, तब रशीदा तलीब ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि हमारे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी कॉन्ग्रेस को, पहले ही हार मान चुका है INDI गठबंधन’: झारखंड के चतरा में गरजे PM...

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।'

बेटे समेत फरार हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान? 25 की संख्या में घर पर पहुँची यूपी पुलिस तो गेट पर लगा मिला ताला, पेट्रोल...

अनस और कार में बैठे उसके साथियों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद खुद विधायक अमानतुल्लाह खान वहाँ पहुँचे और उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -