Tuesday, July 8, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'तबलीगी जमात आतंक का द्वार': सऊदी अरब ने चेताया, पहले ही लगा चुका है...

‘तबलीगी जमात आतंक का द्वार’: सऊदी अरब ने चेताया, पहले ही लगा चुका है प्रतिबंध, जुमे के दिन मस्जिद से भी उसके खिलाफ ऐलान

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने तब्लीगी समूह को समाज के लिए खतरा बताने और सऊदी अरब में तब्लीगी और दावा के धार्मिक पक्षपातपूर्ण समूहों से जुड़ाव प्रतिबंधित है।

तबलीगी जमात आतंकवाद के प्रवेश द्वार की तरह है। इस बात को अब इस्लामी मुल्क सऊदी अरब ने भी मान लिया है। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने मस्जिदों के मौलानाओं को शुक्रवार को दिए जाने वाले उपदेश को तबलीगी और दावा समूहों के खिलाफ सऊदी की जनता को चेताने के लिए समर्पित करने का निर्देश दिया है। वहाँ के इस्लामी मामलों के मंत्री डॉ अब्दुललतीफ अल अलशेख ने उक्त आदेश दिया है।

वहाँ के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने कहा, “इस्लामिक मामलों के महामहिम मंत्री डॉ अब्दुललतीफ अल अलशेख ने मस्जिदों के प्रचारकों और मस्जिदों को निर्देश दिया कि वे अगले शुक्रवार के उपदेश को तबलीगी और दावा समूह के लिए चेतावनी के लिए रखने को कहा है।”

सऊदी के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर तबलीगी और दावा जैसे धार्मिक पक्षपातपूर्ण विभाजनकारी समूहों का उल्लेख किया। तबलीगीजमात जैसे संगठन मुस्लिमों को सुन्नी इस्लाम में लौटने का उपदेश देते हैं। वहीं दावा संगठन मुस्लिमों और गैर मुस्लिमों को कुरान में अल्लाह की इबादत करने का तरीका बताते हैं।

मंत्रालय ने आगे कहा है कि शुक्रवार के उपदेश को ऐसे तबलीगी समूहों द्वारा दिए गए गुमराह करने वाले बयानों को लेकर घोषणा करनी चाहिए। तबलीगी जमात को समाज के लिए खतरा और आतंकवाद की ओर ले जाने वाले द्वारों में से एक कहा जाना चाहिए।

ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है, “महामहिम ने यह भी निर्देश दिया है कि धर्मोपदेश में निम्नलिखित विषय शामिल हैं: 1- इस समूह के पथभ्रष्टता, विचलन और खतरे की घोषणा और यह भी बताया जाना चाहिए कि भले ही ये कुछ और दावे करें लेकिन ये (तब्लीगी) आतंकवाद के द्वारों में से एक है। 2- तब्लीगियों की सबसे प्रमुख गलतियों का उल्लेख अवश्य करें।”

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में मंत्रालय ने तब्लीगी समूह को समाज के लिए खतरा बताने और सऊदी अरब में तब्लीगी और दावा के धार्मिक पक्षपातपूर्ण समूहों से जुड़ाव प्रतिबंधित है।

सऊदी अरब में बैन है तब्लीगी जमात

सऊदी के तब्लीगी जमात को लेकर लिए गए फैसले पर भारत में कई मीडिया घरानों ने दावा किया है कि सऊदी अरब ने इन निर्देशों के साथ तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, देश में इस संगठन पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। अब सऊदी सरकार ने लोगों को इस समूह से जुड़े होने के खिलाफ चेतावनी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की PM को दिया चाँदी का राम मंदिर, सरयू के पवित्र जल से भरा कलश: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर का सिल्वर रेप्लिका भेंट किया। वहीं, अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग दी।

चलता रहेगा बुलडोजर, देवभूमि का स्वरुप नहीं बदलने देंगे: 4 साल पूरे होने पर ऑपइंडिया से बोले CM धामी, कहा- नहीं बदलने देंगे डेमोग्राफी

CM धामी ने ऑपइंडिया से कहा कि राज्य के भीतर अवैध ढाँचों पर लगातार बुलडोजर चलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है।
- विज्ञापन -